सदर अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष वार्ड, मिलेगी बेहतर सुविधा

सदर अस्पताल परिसर में अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए एक विशेष वार्ड बनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 01:07 AM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 01:07 AM (IST)
सदर अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष वार्ड, मिलेगी बेहतर सुविधा
सदर अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष वार्ड, मिलेगी बेहतर सुविधा

समस्तीपुर । सदर अस्पताल परिसर में अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए एक विशेष वार्ड बनाया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने वृद्ध व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को लेकर सदर अस्पताल परिसर में अलग से दस बेड का जेरियाट्रिक वार्ड का निर्माण करवाने का निर्देश जिला स्वास्थ्य समिति को दिया। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार वार्ड निर्माण की दिशा में स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से कार्य तेज गति में चल रहा है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों को जेरियाट्रिक वार्ड में उपचार की विशेष व्यवस्था होगी। पहले से उच्च चिकित्सा संस्थानों में ही जेरियाट्रिक वार्ड की व्यवस्था थी, लेकिन अब आम जनों की सुविधा के लिए सरकार ने यह पहल शुरू की है। वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का सरकार ने संकल्प लिया है। इसके तहत भारत सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल प्रोग्राम और हेल्थ केयर ऑफ एल्डरली योजना के तहत जेरियाट्रिक वार्ड बनाया जा रहा है। सदर अस्पताल में वार्ड की सुविधा बहाल होने से वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा सेवा का समुचित लाभ मिल सकेगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र की अवस्था में होनेवाली बीमारियों के इलाज की इसमें विशेष व्यवस्था की जाएगी। इलाज के साथ-साथ जीवन शैली में सुधार का भी उपाय किया जाएगा।

------------------

बुजुर्ग मरीजों को टहलने की व्यवस्था

ग्राउंड फ्लोर पर बनने वाले इस वार्ड के समीप वरिष्ठ नागरिकों टहलने के लिए खुले जगह की भी व्यवस्था होगी। साथ ही, वैसे मरीजों जो चलने में असमर्थ होंगे, उन्हें व्हील चेयर पर बैठा कर घुमाने के लिए स्थान का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है। वॉशरूम आधुनिक होगा जिसमें कॉल बेल की भी सुविधा रहेगी।

------------------

अलग से डॉक्टरों की होगी पोस्टिग

जेरियाट्रिक वार्ड के लिए अलग से विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने की योजना है। इस वार्ड को चालू वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस वार्ड में वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं को विकसित करने का निर्देश दिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए उनके उपयोग के अनुकूल शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही रैंप का भी निर्माण कराया जाना है। वार्ड में वॉशरूम की भी व्यवस्था रहेगी जिसमें कॉल-बेल की भी व्यवस्था रहेगी।

------------------

इन बीमारियों का होगा इलाज

इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक कदम उठाया गया है। सदर अस्पताल इस सुविधा के बहाल हो जाने से आम जनों को काफी सहूलियत होगी। वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए वैसे सभी बीमारियों को चिन्हित किया गया है, जो 60 वर्ष की आयु के बाद होती है। भारत सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल प्रोग्राम और हेल्थ केयर ऑफ एल्डरली योजना के तहत जेरियाट्रिक वार्ड में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया, पार्किंसंस, अल्जाइमर, हृदय रोग, नेत्र रोग का इलाज की व्यवस्था करेगी। साथ ही इस वार्ड में उनके जीवन शैली में परिवर्तन कर बीमारियों का निदान करने के लिए अन्य उपाय भी किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी