खसरा-रूबेला टीकाकरण में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

ारिसनगर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ अजमल परवेज ने खसरा-रूबेला टीकाकरण कार्य की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 12:21 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 12:21 AM (IST)
खसरा-रूबेला टीकाकरण में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई
खसरा-रूबेला टीकाकरण में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

समस्तीपुर। वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ अजमल परवेज ने खसरा-रूबेला टीकाकरण कार्य की समीक्षा की। अभियान की सफलता को लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका तथा आंगनबाड़ी कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर चलाए जा रहे अभियान में वारिसनगर काफी पीछे चल रहा है। निजी विद्यालयों के द्वारा रुचि नहीं दिखाने के कारण काफी संख्या में बच्चे टीकाकरण से वंचित हो गए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए बीआरपी, सीआरसीसी, पर्यवेक्षिकाएं और स्वास्थ्य कर्मी शनिवार को निजी विद्यालयों के प्राचार्य से बात करेंगे। अभियान की सफलता तभी मानी जाएगी जब एक भी बच्चा इस टीके से अछूता नहीं रहे। उन्होंने आंगनवाड़ी, जीविका के कर्मियों को भी घर-घर जाकर जागरुक करने का निर्देश दिया। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ. रामचन्द्र महतो, बीआरपी चन्द्र भूषण ठाकुर, संजय रजक, ममता कुमारी, सीडीपीओ वर्षा सिन्हा समेत दर्जनों कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी