कल्याणपुर कॉलेज में शुरू होगी स्मार्ट क्लास

विभूतिपुर के बीआरएनकेएस कॉलेज कल्याणपुर स्मार्ट क्लास शुरू करने को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। यहां के छात्र-छात्राओं को अब बेहतर शिक्षा यहां पर मिल सकेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 06:30 AM (IST)
कल्याणपुर कॉलेज में शुरू होगी स्मार्ट क्लास
कल्याणपुर कॉलेज में शुरू होगी स्मार्ट क्लास

समस्तीपुर । विभूतिपुर के बीआरएनकेएस कॉलेज कल्याणपुर स्मार्ट क्लास शुरू करने को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। यहां के छात्र-छात्राओं को अब बेहतर शिक्षा यहां पर मिल सकेगी। उन्होंने कोचिग करने के लिए अब जाना नहीं पड़ेगा। यह बात नए सत्र का शुभारंभ करते हुए शासी निकाय के अध्यक्ष सह रोसड़ा के विधायक डॉ. अशोक कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए यह कॉलेज कृत संकल्पित है। यहां नियमित रूप से वर्ग संचालित होते हैं। परीक्षाफल भी यहां का बेहतर है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नियमित वर्ग में आने की अपील की। शासी निकाय के सदस्य सह आरबी कॉलेज दलसिंहसराय के पूर्व प्राचार्य प्रो. उमेश चंद्र सिंह ने कहा कि चरित्र निर्माण शिक्षा का मूल उद्देश्य है। सरकारी महाविद्यालयों में बड़े-बड़े भवन तो बन गए हैं लेकिन छात्रों की उपस्थिति नदारद है।शिक्षा के स्तर में गिरावट आयी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. गणेश प्रसाद यादव ने की। मौके पर प्रो. केके चौधरी, प्रो. अमरकांत झा, प्रो. विपिनचंद्र मिश्र, डॉ. शिवेंद्र कुमार, डॉ. भोला झा, प्रो. अमरनाथ चौधरी, प्रो. सुशील प्रसाद चौधरी, प्रो. रंजू कुमारी, प्रो. एसपी सिंह, प्रो. लक्ष्मीपति देवी, प्रो. खलीकुज्जमा, प्रो.जाकिर अहमद अंसारी समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी