दबंगों के चंगुल में गोशाला की जमीन

दल¨सहसराय अनुमंडल के महनैया गांव स्थित गौशाला की जमीन पर दबंगों का कब्जा जारी है।

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 12:28 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 12:28 AM (IST)
दबंगों के चंगुल में गोशाला की जमीन

समस्तीपुर । दल¨सहसराय अनुमंडल के महनैया गांव स्थित गौशाला की जमीन पर दबंगों का कब्जा जारी है। कुल 3 बीघा 5 कट्ठा 10 धूर अतिक्रमित जमीन को आज तक प्रशासन मुक्त नहीं करा सका है। उक्त भूखंड पर तकरीबन 57 दबंगों का कब्जा है। इससे सरकार को प्रतिवर्ष लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है। हालांकि गोशाला के विकास के लिए पटना उच्च न्यायालय ने भी एक आदेश जारी किया है, लेकिन स्थिति बदत्तर होती चली जा रही है। दशकों पूर्व स्थापित इस गौशाला का अतीत गौरवशाली रहा है। कालांतर में गायों की संख्या कम और जमीन अतिक्रमित होती गई। फलत: इसका वर्तमान बदहाल होकर रह गया है। बता दें कि अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से लगभग चार वर्ष पूर्व जानकारी दी गई थी कि इस गौशाला का भवन व गोदाम 8 बीघा, पोखरा ¨भडा सहित 6 बीघा, गौशाला की निजी सड़क 6 बीघा में, अतिक्रमित जमीन 3 बीघा 5 कट्ठा 10 धूर, जबकि कुल जमीन जोत में 45 बीघा के अलावा दल¨सहसराय शहर में स्टेशन रोड बाजार में 10 कट्ठा जमीन है। अब स्थिति यह है कि इतनी सम्पत्ति वाले इस गौशाला के विकास की बातें तो दूर रही उसके अतिक्रमित जमीन को भी मुक्त नहीं कराया जा सका है। पूर्व में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गौशाला की भूमि में कारखाना लगवाने की मांग कई समाजसेवियों ने की थी। ताकि क्षेत्र के बेरोजगारों को तो रोजगार मिल सके। बताया जाता है कि गौशाला में दुधारू माल- 04, बिसूखी गाय-06, बाछा- 05, बाछी- 10 और सांढ.-06 है। इस संबंध में एसडीओ मनोज कुमार कहते हैं कि गौशाला की अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए न्यायालय में कार्रवाई चल रही है। इस संबंध में दल¨सहसराय के सीओ को भी कई बार स्मार भेजा गया है। साथ ही गौशाला के सचिव व मैनेजर से लिखित रूप से जानकारी मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी