सिलेंडर से लगी आग,लाखों की संपत्ति जलकर राख

समस्तीपुर । खानपुर प्रखण्ड की श्रीपुरगाहर पश्चिमी पंचायत खानपुर प्रखण्ड की श्रीपुरगाहर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर- 3 कामोपुर टारा गांव में गुरुवार की रात करीब 10 बजे सिलेंडर के रिसाव से घर में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 11:27 PM (IST)
सिलेंडर से लगी आग,लाखों की संपत्ति जलकर राख
सिलेंडर से लगी आग,लाखों की संपत्ति जलकर राख

समस्तीपुर । खानपुर प्रखण्ड की श्रीपुरगाहर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर- 3 कामोपुर टारा गांव में गुरुवार की रात करीब 10 बजे सिलेंडर के रिसाव से घर में आग लग गई। इसके कारण आसपास के करीब सात घर जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी मशक्कत की। परंतु काबू नहीं होने पर अग्निशमन दस्ते को बुलाया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार मदन राय की पत्नी पूनम देवी अपने घर में देर से खाना बना रही थी। इसी बीच गैस सिलेंडर के रिसाव से अचानक आग पकड़ लिया। आग की तेज लपटें उठने लगी। आगे की लपटें इतनी तेज थी कि मदन राय,योगेंद्र राय, राजेश राय, कुशेश्वर राय, विजय राय, राजेन्द्र राय, हु़कूम लाल राय सहित आसपास के सात घरों को अपने आगोश में ले लिया। जिससे सातों घर जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर इस पर काबू करने की कोशिश की। बो¨रग की मदद से भी आग पर काबू करने का प्रयास किया। परंतु संभव नहीं हो सका। इसके बाद अग्निशामक को सूचना दी गई। अग्निशामक के पहुंचने के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि हुकुम लाल राय अपने पुत्री सकीना की शादी के लिए नकदी समेत जेवरात खरीदकर रखे हुए थे। वह सब भी इस अगलगी में जलकर राख हो गया। इस अगलगी से पीड़ित परिवार के समक्ष बहुत बड़ा संकट आ गया है। न तो खाने को कुछ बचा है और न ही पहनने के लिए कपड़ा ही है। घटना की सूचना मिलते ही खानपुर थाना की पुलिस भी पहुंच गई थी और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। हालांकि न तो सरकारी स्तर पर पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने पीड़ित परिवारों को तत्काल अपने स्तर से किसी प्रकार की मदद की।

chat bot
आपका साथी