पुलिस की पिटाई से आक्रोशित दैनिक मजदूरों ने किया हंगामा

नगर परिषद के दैनिक मजदूरों ने शनिवार को साफ-सफाई कार्य का विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वारा पर जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:08 AM (IST)
पुलिस की पिटाई से आक्रोशित दैनिक मजदूरों ने किया हंगामा
पुलिस की पिटाई से आक्रोशित दैनिक मजदूरों ने किया हंगामा

समस्तीपुर । नगर परिषद के दैनिक मजदूरों ने शनिवार को साफ-सफाई कार्य का विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वारा पर जमकर नारेबाजी की। इस दैनिक मजदूरों ने बताया कि शुक्रवार को लॉकडाउन के बीच एक पुलिस कर्मी ने कार्यस्थल से घर लौट रहे नगर परिषद के दैनिक सफाई कर्मी संतोष राम की पिटाई कर दी। इसके कारण वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। जिला प्रशासन से पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंचे नगर प्रशासन के आश्वासन के बाद हंगामा समाप्त किया गया। सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद के बताया कि सभी सफाई कर्मियों को आइकार्ड प्रदान किया गया है। ताकि कार्य के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो। सभी सफाई कर्मियों को समझा बुझाकर कार्य पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर दैनिक मजदूरों की हड़ताल से साफ-सफाई का कार्य बाधित रहा। इसके कारण चौक चौराहों पर कूड़े जमा हो गया। बता दें कि लॉकडाउन के बाद अन्य दिनों की अपेक्षा लगभग 25 टन कूड़े का उठाव किया जाता है।

chat bot
आपका साथी