बेटी की तरह सामा को दी गई विदाई

समस्तीपुर। मिथिला की पारंपरिक सामा चकेवा को बुधावार की शाम कार्तिक पूर्णिमा के अवसर बेटी की तरह विदा

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 12:32 AM (IST)
बेटी की तरह सामा को दी गई विदाई

समस्तीपुर। मिथिला की पारंपरिक सामा चकेवा को बुधावार की शाम कार्तिक पूर्णिमा के अवसर बेटी की तरह विदाई दी गई। गत एक सप्ताह से घर-घर लोगों ने सामा चकेवा का लोक पर्व मनाया। गांव की गलियां व चौबटिया शाम होते ही सामा की गीतों से गुलाजार होती रही। आज सामा चकेवा को भावपूर्ण विदाई दी गई। इससे पूर्व बहनों ने भाईयों का फांड बांधा जिसमें चुड़ा, गुड़ व अन्य मिष्ठान रखा गया। भाई द्वारा सामा चकेवा को फोड़वाया गया। भाई केले का बेडा बनाकर उसे अच्छी तरह सुसज्जित कर सामा चकेवा को विदाई दी। कई जगहों में जलाशयों में तो कहीं जोते हुए खेत में विसर्जन किया गया। महिलाएं सामा चकेवा आदि को अच्छी तरह से सजाया कर कपड़े पहनायी थी। फिर उसकी ढोली के साथ समदाऔन गाते हुए खेत व जलाशयों तक गई।

chat bot
आपका साथी