केंद्र की नीतियों पर जमकर बरसे भाकपा नेता

सरायरंजन, संस.: प्रखंड के मुसापुर स्थित हाट पर गुरुवार को भाकपा का शाखा सम्मेलन आयोजित किया गया। इसक

By Edited By: Publish:Fri, 05 Dec 2014 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 05 Dec 2014 01:02 AM (IST)
केंद्र की नीतियों पर जमकर बरसे भाकपा नेता

सरायरंजन, संस.: प्रखंड के मुसापुर स्थित हाट पर गुरुवार को भाकपा का शाखा सम्मेलन आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता सीताराम राय ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला मंत्री प्रयागचन्द्र मुखिया ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों का जमकर विरोध किया। कहा कि केन्द्र सरकार विदेशों से कालाधन की वापसी का मुद्दा बनाकर आम जनता को ठग रही है। वहीं सभी बेरोजगारों को रोजगार देने की उनकी घोषणा भी दिवास्वप्न बन कर रह गया है। इसलिए केंद्र सरकार के किसी भी भुलावे में नहीं आना है। सम्मेलन में मुख्य रूप से खाद्य सुरक्षा कार्ड से वंचित लोगों को कार्ड मुहैया कराने, वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन में बीपीएल की बाध्यता समाप्त करने, वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाकर 3000 रूपये कर देने, सभी बेघरों को इन्दिरा आवास देने एवं सभी गरीबों को बासगीत की 10 डिसमिल जमीन देने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। मौके पर पार्टी के राज्य परिषद सदस्य राम विलास राय, मुखिया रामानुज पंडित, दिनेश प्रसाद सिंह, कोकिल राय, सच्जन प्रसाद सिंह, महेश्वर महतो, रामसुदीन महतो, रामकरण दास, सीताराम दास, राम विलास दास आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी