युवा मतदाताओं में दिखा मतदान को लेकर उत्साह

सहरसा। लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिखा। मधेपुर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 12:52 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:30 AM (IST)
युवा मतदाताओं में दिखा मतदान को लेकर उत्साह
युवा मतदाताओं में दिखा मतदान को लेकर उत्साह

सहरसा। लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिखा। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र की नवहट्टा प्रखंड में लगभग तीन हजार युवा मतदाता को पहली बार मतदान का अवसर मिला है। ऐसे मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर काफी उत्सुकता दिखी। उच्च विद्यालय नवहट्टा मतदान केंद्र पर 18 वर्ष के पिकू खान, मोहम्मद राजा, अमजद, राहुल कुमार, अंकित राज, सिद्धार्थ कुमार आदि मतदान केंद्र के बाहर आने के बाद पूरे जोश में थे। मतदान केंद्र के बाहर प्रांगण में उंगली में लगाई गई स्याही एवं हाथ में वोटर आई कार्ड रख कर सेल्फी लेते दिखे पिकू खान ने बताया कि मतदान देश का तकदीर एवं युवाओं का भविष्य तय करता है। एक-एक मत का महत्व लोकतंत्र में है। 5 वर्षों के बाद ही जनता को यह अवसर मिलता है। पहली बार मताधिकार का प्रयोग का अनुभव मिला। धर्म, जाति, मजहब से ऊपर उठकर प्रत्याशी का चयन कर मतदान करने की बात कही। मध्य विद्यालय नवहट्टा मतदान केंद्र संख्या 84 पर 18 वर्ष की महिला मतदाता के बीच ईवीएम का पहली बार बटन दबाने को लेकर प्रसन्न दिखी।

chat bot
आपका साथी