पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने के लिए प्रशिक्षण जरूरी : सोहेल

सहरसा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरूवार को दूसरे दिन नवनिर्मित प्रेक्षागृह में मास्टर ट्रे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 05:41 PM (IST)
पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने के 
लिए प्रशिक्षण जरूरी : सोहेल
पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने के लिए प्रशिक्षण जरूरी : सोहेल

सहरसा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरूवार को दूसरे दिन नवनिर्मित प्रेक्षागृह में मास्टर ट्रेनरों को एमथ्री मॉडल के ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे दिन के प्रशिक्षण में 76 सिमरीबख्तियारपुर और 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण से पूर्व उप निर्वाचन पदाधिकारी सौहेल अहमद और अवर निर्वाचन पदाधिकारी संजूला कुमारी ने मास्टर ट्रेनरों को सभी पहलुओं की गंभीरतापूर्वक जानकारी लेने की अपील की। कहा कि सभी मास्टर ट्रेनरों के टेबुल पर भी ईवीएम व वीपीपैट मौजूद है इसलिए व्यवहारिक तौर पर हर बातों की जानकारी प्राप्त करने में कोई कमी नहीं छोड़ें, ताकि आनेवाले दिनों में उन्हें अन्य मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने में कोई समस्या नहीं हो।

प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम के वोटिग यूनिट व बैट्री यूनिट को जोड़े जाने, ईवीएम सील करने, कोई छोटी तकनीकी गड़बड़ी होने पर उसे ठीक करने समेत सभी जरूरी बातों की जानकारी दी गई है। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि आप जितना बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, उतना ही पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न हो पाएगा इसलिए ईवीएम-वीवीपैट की सभी बारीकियों को समझना और इसे दूसरे को समझाना बहुत जरूरी है। मौके पर दोनों विधानसभा क्षेत्र के मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी