सलाहकारों की हड़ताल से ठप हुआ किसान चौपाल

सहरसा। जनसेवक/ग्रामीण प्रसार कर्मी के पद पर नियुक्त करने, नियुक्ति तक जनसेवक/ग्रामीण प्रसार के समतुल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 07:55 PM (IST)
सलाहकारों की हड़ताल से ठप हुआ किसान चौपाल
सलाहकारों की हड़ताल से ठप हुआ किसान चौपाल

सहरसा। जनसेवक/ग्रामीण प्रसार कर्मी के पद पर नियुक्त करने, नियुक्ति तक जनसेवक/ग्रामीण प्रसार के समतुल्य मानदेय लागू करने समेत अन्य मांगों के समर्थन में किसान सलाहकार शुक्रवार को चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे। सलाहकारों की हड़ताल के कारण किसान चौपाल कार्यक्रम पूरी तरह ठप पड़ गया है। हड़ताली किसान सलाहकारों ने कृषि भवन के बरामदे पर दिनभर धरना दिया तथा सरकार के विरोध में नारेबाजी की। बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पटेल की अध्यक्षता में धरना को संबोधित करते हुए किसान सलाहकारों ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण किसान चौपाल के अलावा बीज वितरण, यांत्रिकीकरण आवेदन, जैविक खेती, बीज उपचार और लोहिया स्वच्छता अभियान पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। विभागीय मंत्री और स्थानीय अधिकारी भी इस बात को स्वीकार कर कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार हमारी जायज मांगों की पूर्ति में आनाकानी कर रही है। वक्ताओं ने कहा किसान सलाहकार विभाग का रीढ़ है। इसके बदौलत ही बिहार सरकार को कृषि कर्मण्य पुरस्कार मिला। परंतु, हमारी ही समस्या को कोई सुननेवाला नहीं है। जिला सचिव अजय कुमार ¨सह ने कहा कि हमलोग अपनी मांगों को लेकर सरकार से लंबे समय से आग्रह करते आ रहे हैं। सरकार के स्तर से आश्वासन भी मिला,परंतु अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसबार जबतक कोई ठोस निर्णय नहीं होगा, हड़ताल जारी रहेगा। कोषाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि अगर हमारी मांगों की पूर्ति नहीं होगी तो हमलोग आमरण अनशन पर उतारू होंगे।

मौके पर ललन कुमार, कुमार गणेश रविन्द्र कुमार, मो. मकशूर आलम, राणा प्रताप राणा, सुधीर कुमार, निशांत कुमार, ललन कुमार, रज्नेश कुमार, सुनील कुमार, रत्नेश कुमार, राजीव राम, प्रमोद चौधरी, हरेराम कुमार, राजीव कुमार, मनोज कुमार शर्मा, सुनील कुमार, मनोज कुमार शर्मा, रामू कुमार रमण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी