सहरसा-भागलपुर के बीच 30 अक्टूबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

सहरसा पूर्व मध्य रेल ने पर्व को लेकर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नित्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 07:26 PM (IST)
सहरसा-भागलपुर के बीच 30 
अक्टूबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन
सहरसा-भागलपुर के बीच 30 अक्टूबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

सहरसा: पूर्व मध्य रेल ने पर्व को लेकर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नित्य नई स्पेशल ट्रेन का परिचालन विभिन्न रूट में चला रही है। 30 अक्टूबर 19 से 25 जनवरी 20 तक सहरसा से भागलपुर और भागलपुर से सहरसा के बीच डीएमयू स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। सहरसा-भागलपुर-सहरसा के बीच यह एक तरफ से 88 ट्रिप लगाएगी। सहरसा से यह स्पेशल सुबह 07.40 बजे खुलेगी जो विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए वाया मुंगेर के रास्ते भागलपुर दिन के 01.15 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह स्पेशल भागलपुर से शाम 04.30 बजे खुलेगी जो विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए रात के 09.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।

-----------------

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

सहरसा से 05502 स्पेशल डेमू ट्रेन प्रतिदिन चलेगी जो सोनवर्षा कचहरी, सिमरीबख्तियारपुर, कोपरिया, धामारा घाट, बदला धाट, मानसी, खगडिया, उमेश नगर, सब्दलपुर, मुंगेर, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में भी स्पेशल ट्रेन का यहीं रूट रहेगा।

-------------------

सहरसा से आनंद विहार के लिए चलेगी दो ट्रिप पूजा स्पेशल

सहरसा से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल चलेगी। सहरसा से 82533 सहरसा सुविधा स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर 19 को आनंद विहार के लिए खुलेगी। वहीं आनंद विहार से यह 05534 स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर 19 को सहरसा के लिए खुलेगी। सहरसा से आनंद विहार के बीच सुविधा स्पेशल ट्रेन एक-एक ट्रिप लगाएगी। सहरसा से सुविधा स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को रात के 10.15 बजे खुलेगी जो विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए आनंद विहार दूसरे दिन रात के 10.10 बजे पहुंचेगी। वहीं आनंद विहार से स्पेशल ट्रेन रात के 12.20 बजे खुलेगी जो विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए सहरसा दूसरे दिन रात के 12.30 बजे पहुंचेगी। सहरसा से आनंद विहार के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर 19 को खुलेगी और आनंद विहार से सहरसा के लिए 9 नवंबंर को खुलेगी।

---------------------

इन स्टेशनों पर रूकेगी सुविधा स्पेशल

सहरसा से सुविधा स्पेशल ट्रेन खुलते हुए खगडिया, बेगूसराय, बरौनी, वाया समस्तीपुर होकर हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, बरैली, मुरादाबाद होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में भी यही रूट निर्धारित है। सहरसा से आनंद विहार के लिए दो ट्रिप सुविधा स्पेशल लगाएगी। वहीं आनंद विहार से सहरसा के लिए भी दो ट्रिप लगाएगी।

chat bot
आपका साथी