इटली में पलेगी दत्तक ग्रहण केन्द्र की छह वर्षीय बच्ची

सहरसा : सहरसा दत्तक ग्रहण संस्थान में पिछले चार वर्षों से पल रही छह वर्षीय वीणा का अब इटल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 06:40 PM (IST)
इटली में पलेगी दत्तक ग्रहण केन्द्र की छह वर्षीय बच्ची
इटली में पलेगी दत्तक ग्रहण केन्द्र की छह वर्षीय बच्ची

सहरसा : सहरसा दत्तक ग्रहण संस्थान में पिछले चार वर्षों से पल रही छह वर्षीय वीणा का अब इटली में लालन-पालन होगा। इटली के त्रिविशु के निस्संतान दंपत्ति आस्कर चेकेतु और डार्सी रोशाना ने सोमवार को इस बच्ची को प्राप्त किया। बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक भाष्कर प्रियदर्शी ने उन्हें विधिवत कागजात के साथ इस बच्ची को हस्तगत कराया। सहरसा दत्तक ग्रहण केन्द्र से विदेश भेजी जाने वाली वीणा छठी बच्ची है।

बताया जाता है कि वर्ष 2013 में जन्मी यह बच्ची बाल संरक्षण समिति चंपारण के माध्यम से मुजफ्फरपुर दत्तक ग्रहण केन्द्र को सौंपी गई थी। वहां दत्तक ग्रहण केन्द्र बंद होने के बाद वह सहरसा दत्तक ग्रहण केन्द्र में वर्ष 2015 से पल रही थी। इटली की इस दंपत्ति से ऑनलाइन प्रक्रिया से डेढ़ वर्ष पूर्व आवेदन किया था। जिसके कारण भारत सरकार ने तमाम प्रकिया पूरा करने के बाद सहरसा दत्तक ग्रहण केन्द्र से बच्ची को प्राप्त करने का आदेश दिया है। इटली के फैक्ट्री में कार्य कर रहे आस्कर चेकेतु और हावाजिट नामक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य कर रही उनकी पत्नी डार्सी रेशाना ने इसके लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। इनलोगों ने कहा कि इस देश के शासन-प्रशासन से उन्हें काफी सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर दत्तक ग्रहण केन्द्र प्रभारी निशा कुमारी भी मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी