Move to Jagran APP

BSRTC Bus Booking: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, पटना से इन 54 शहरों के लिए चलेगी डायरेक्ट बस

बिहार सरकार परिवहन विभाग ने बताया कि 120 मार्गों पर 376 बसों की आवश्यकता के साथ योजना का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। इन बसों का उद्देश्य यात्रियों की बढ़ती संख्या की मांग को पूरा करना है। पटना से भागलपुर बांका पूर्णिया सीतामढ़ी गोपालगंज सिवान खगड़िया मधेपुरा समेत 54 शहरों के लिए डायरेक्ट बस चलेगी। नीतीश सरकार के इस फैसले से नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

By Sanjay Kumar Singh Edited By: Rajat Mourya Published: Fri, 24 May 2024 04:07 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 04:07 PM (IST)
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, पटना से इन 54 शहरों के लिए चलेगी डायरेक्ट बस (फाइल फोटो)

संवाद सहयोगी, जमुई। Patna New Bus Service बिहार की नीतीश सरकार ने पटना से सिकंदरा समेत प्रदेश के 54 शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए नई बसें चलाने का फैसला किया है। ये बसें विभिन्न मार्गों तथा छोटे-छोटे शहरों-कस्बों को जोड़ते हुए पटना से चलेंगी और गंतव्य तक पहुंचेगी।

मुख्यमंत्री के इस हितकारी फैसले से जमुई जिले का सिकंदरा नगर पंचायत भी लाभान्वित होगा। पटना से सीधा जुड़ने वाले रूट चार्ट में सिकंदरा शहर का नाम शामिल है। यहां से सीधी बस सेवा उपलब्ध होने से भगवान महावीर की जन्म स्थली लछुआड़ का आवागमन सुलभ और सुगम होगा। तीर्थ यात्रियों के साथ अन्य राहगीर भी सहूलियत से सिकंदरा और लछुआड़ का भ्रमण कर सकेंगे।

376 बसों के साथ शुरू की योजना

बिहार सरकार, परिवहन विभाग ने बताया कि 120 मार्गों पर 376 बसों की आवश्यकता के साथ योजना का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। इन बसों का उद्देश्य यात्रियों की बढ़ती संख्या की मांग को पूरा करना है।

खासकर शिक्षा , रोजगार , स्वास्थ्य और पर्यटन सेवाओं के लिए पटना आने वालों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए नीतीश सरकार ने बस चलाने का फैसला लिया है। नामित बसें बैरिया बस स्टैंड, फुलवारी बस टर्मिनल और गांधी मैदान से चलेंगी।

54 शहरों की पूरी लिस्ट देखिए

परिवहन विभाग इस हितकारी योजना के अंतर्गत भागलपुर, बांका, पूर्णिया, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सिवान, खगड़िया, मधेपुरा, भभुआ, बेगूसराय, मधुबनी, सुपौल, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज, मुंगेर, बेतिया, सासाराम, जयनगर, औरंगाबाद, नवादा, देव, आदापुर, लौकहा, वीरपुर, डेहरी, लहेरियासराय, झंझारपुर, पाली, तेलपा, जमालपुर, मधवापुर, पिपरौन, बेला, परसौनी, कुनौली, अंधरामठ, मधेपुर, विशुनपुरा, सिकटा, अख्ता, भिट्ठामोड़, भिसुआ बाजार, रसियारी, गोह, सिकंदरा, निर्मली, कुचाईकोट, साहरघाट, कटैया, पगड़ा, जन्दाहा, चेनारी और कौआकोल से पटना के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

यहां के यात्री आसानी से राजधानी पटना की दूरी नाप सकेंगे। उधर पटना से सिकंदरा के लिए बस सेवा शुरू किए जाने की जानकारी मिलते ही स्थानीय एवं इलाकाई लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। नागरिक सरकार के फैसले का स्वागत करने के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जता रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Railway Jobs 2024: एनएफ रेलवे ने इतने पदों पर निकाली भर्ती, 18 से 25 Age Limit; इस वेबसाइट पर करें आवेदन

ये भी पढ़ें- NEET UG Answer Key 2024: इंतजार खत्म! इस दिन जारी हो सकती है नीट यूजी आंसर-की, रिजल्ट पर भी आया अपडेट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.