सफाई में बाधक बन रहा है नाले पर बना स्थायी ढक्कन

सहरसा। नवहट्टा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर नौ में नाला पर बना ढक्कन नगर पंचायत के नाला उड़ाही में बाधक बन गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 05:16 PM (IST)
सफाई में बाधक बन रहा है 
नाले पर बना स्थायी ढक्कन
सफाई में बाधक बन रहा है नाले पर बना स्थायी ढक्कन

सहरसा। नवहट्टा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर नौ में नाला पर बना ढक्कन नगर पंचायत के नाला उड़ाही में बाधक बन गया। दैनिक जागरण में छपी खबर घर में घुसा नाले का गंदा पानी बढ़ी परेशानी पर संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने नाला उड़ाही का निर्देश दिया था जिसके बाद भाजपा नेता रमेंद्र प्रताप बब्बू की देखरेख में नाला उड़ाही का कार्य शुरू कराने की कोशिश की गई, लेकिन स्थल पर नाले पर स्थायी ढक्कन के कारण सफाई नहीं हो सकी। सड़क के बीच नाले का ढक्कन तोड़े बिना सफाई संभव नहीं है। जबकि कई स्थानों पर ट्रैक्टर आदि वाहनों की आवाजाही से ढ़क्कन क्षतिग्रस्त हो गया है । जिससे गंदा पानी बाहर निकल कर लोगों के घर आंगन में जमा हो जाता है ।

chat bot
आपका साथी