निजी क्लीनिक में निकाला गया पेट से चाकू

सहरसा। शुक्रवार को एक निजी नर्सिंग होम में आपरेशन के बाद मरीज के पेट से पांच ईंच का च

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 12:48 AM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 12:48 AM (IST)
निजी क्लीनिक में निकाला गया पेट से चाकू
निजी क्लीनिक में निकाला गया पेट से चाकू

सहरसा। शुक्रवार को एक निजी नर्सिंग होम में आपरेशन के बाद मरीज के पेट से पांच ईंच का चाकू निकाला गया। शनिवार को परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है।

मरीज के परिजनों ने बताया कि गत 23 जून को सिटानाबाद में जमीन विवाद को लेकर हुए चाकूबाजी में मो. ओहेब की मौत हो गई थी। जबकि मो. शोएब चाकू लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि 10 जुलाई को सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा स्थिति ठीक रहने की बात कहकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। लेकिन मरीज पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ था। मरीज द्वारा मलद्वार के समीप लगातार दर्द होने की शिकायत की जा रही थी। बताया कि लगातार मरीज की परेशानी को देखते हुए चिकित्सक डॉ. गोपाल शरण ¨सह के क्लीनिक में दिखाया गया। जहां जांच रिपोर्ट में मलद्वार के समीप चार से पांच इंच के चाकू जैसे सामान होने की बात कही गई। जब परिजनों ने इसकी शिकायत सीएस से की तो सिविल सर्जन के निर्देश पर मरीज को दुबारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक्सरे कराने के बाद जांच रिपोर्ट में चाकू जैसी चीज होने की पुष्टि हुई। सिविल सर्जन ने मरीज को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस मामले में शुक्रवार को निजी नर्सिंग होम में आपरेशन कर पेट से चाकू निकाला गया। परिजनों ने बताया कि इलाज में लापरवाही की शिकायत सिविल सर्जन, डीएम, एसपी से की गयी लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इधर कोसी समाज सेवा संगठन के मीर रिजवान ने पीड़ित को मुआवजा और दोषी पर कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी