¨हदी अपनाएं और बच्चों को पढ़ाएं

सहरसा। शुक्रवार को प्रमंडलीय कार्यालय के सभा कक्ष में आयुक्त के सचिव सुगंध चतुर्वेदी की अध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 01:37 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 01:37 AM (IST)
¨हदी अपनाएं और बच्चों को पढ़ाएं
¨हदी अपनाएं और बच्चों को पढ़ाएं

सहरसा। शुक्रवार को प्रमंडलीय कार्यालय के सभा कक्ष में आयुक्त के सचिव सुगंध चतुर्वेदी की अध्यक्षता में ¨हदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि भाषा की उन्नति ही आपकी उन्नति के मूल में है। उन्होंने कहा कि ज्ञान सभी देश, भाषा से लेनी चाहिए लेकिन उसका प्रयोग एवं प्रचार अपनी भाषा में ही करनी चाहिए। कहा कि गुलामी की मानसिकता के कारण ही हमारा झुकाव अंग्रेजी की ओर बढ़ा है। हमें ¨हदी भाषी होने पर गर्व होना चाहिए। कहा कि ¨हदी के उपयोग में संकोच नहीं करें तथा बच्चों को ¨हदी सीखने के लिए प्रेरित करें। क्षेत्रीय उप निदेशक स्वास्थ्य ने कहा कि हमें अपने कार्य एवं व्यवहार में ¨हदी को अधिक से अधिक अपनाना चाहिए। उप निदेशक जनसंपर्क जयशंकर कुमार ने कहा कि रोजगार से जुड़ी भाषा नहीं रहने के कारण अभिभावक एवं विद्यार्थियों का झुकाव अंग्रेजी की तरफ रहता है। हमें ¨हदी अंक प्रणाली को विलुप्त होने से बचाना है। मुक्तेश्वर ¨सह ने कहा कि ¨हदी एक समृद्ध भाषा है।अधिवक्ता संगीता ¨सह ने कहा कि न्यायालय में ¨हदी का प्रयोग बढ़ रहा है। पहले जमानत याचिका ही ¨हदी में स्वीकार होती थी, अब तो निर्णय भी ¨हदी में लिखे जाने लगे हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के गौतम ¨सह, क्षेत्रीय उप निदेशक शिक्षा प्रभाशंकर ¨सह आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। दूसरी ओर अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में प्राचार्य डा. राणा जयराम ¨सह की अध्यक्षता में ¨हदी दिवस मनाया गया।

chat bot
आपका साथी