बरियाही बाजार में फुटपाथ पर दुकानदारों का है कब्जा

सहरसा। मुख्य सड़क मार्ग रहने के बावजूद बरियाही बाजार में जाम लगना आम बात हो गयी है। फुटपाथ व सड़क पर

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 07:36 PM (IST)
बरियाही बाजार में फुटपाथ पर दुकानदारों का है कब्जा

सहरसा। मुख्य सड़क मार्ग रहने के बावजूद बरियाही बाजार में जाम लगना आम बात हो गयी है। फुटपाथ व सड़क पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है। टेम्पो चालकों, सब्जी व फल की दुकान लगाने वालों का अवैध कब्जा रहने के कारण सड़क सिकुड़ गयी है। जिस कारण प्रतिदिन जाम लगा रहता है। मालूम हो कि इस बाजार में कई गांव के लोग आते हैं और खरीदारी करते हैं। लेकिन सडक के फुटपाथ पर फल बिक्रेता व टेम्पो चालक द्वारा अतिक्रमण किये रहने से लोगों को सडक पर पैदल चलना कठिन हो रहा है। बरियाही व बनगाव के ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन को कई बार सडक से फुटपाथ को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने का अनुरोध किया है। प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में भी मामला को उठाया गया। जिसपर प्रशासन ने नकेल कसने की बात कही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। कार्रवाई नहीं होने से कई बार जाम के दौरान मारपीट की नौबत उत्पन्न हो जाती है। जबकि बरियाही बाजार की सड़क ऐसी सडक है जो सडक सिमरीबख्तियारपुर, महिषी, व सुपौल जिले को जोड़ती है। इस सडक पर हमेशा बडी गाड़ियों का परिचालन होता रहता है।

chat bot
आपका साथी