अब मानव तस्करी के विरुद्ध लोगों को जागरूक करेगा विनीत

रोहतास। पर्यावरण व जल संरक्षण समेत अन्य सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शहर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 05:00 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 05:00 PM (IST)
अब मानव तस्करी के विरुद्ध लोगों को जागरूक करेगा विनीत
अब मानव तस्करी के विरुद्ध लोगों को जागरूक करेगा विनीत

रोहतास। पर्यावरण व जल संरक्षण समेत अन्य सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शहर के छात्र विनीत प्रकाश अब मानव तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाएगा पिछले दिनों कोलकता स्थित वाणिज्यिक दुतावास में ब्रि¨जग द गैप, सोशल एक्शन लैब विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में विनीत द्वारा मानव तस्करी पर तैयार आपकी कथा, मेरी कथा प्रोजेक्ट का चयन किया गया है। टीम के सदस्य अगले छह माह के दौरान सासाराम के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों में जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे।

विनीत की माने तो प्रोजेक्ट में पांच लोगों को शामिल किया गया था। जिसमें उसके अलावा पश्चिम बंगाल की राधा पॉल, समीरा भट्टाचार्य, अंतरा रे चौधरी, झारखंड से रीचा लकड़ा शामिल थी। जागरूकता कार्यक्रम बाल तस्करी पर कार्य कर चुके वैद्यनाथ कुमार के नेतृत्व में किया जाएगा। जिसमें सुमन दास, ऋषिकांत सहित अन्य की भी सहभागिता होगी। बताते चले कि विनीत रेवुलेशन अगेंस्ट पॉल्यूशन (रैप) के माध्यम से पर्यावरण व जल संरक्षण के क्षेत्र में अपने सहपाठियों के साथ कई उल्लेखनीय कार्य कर चुका है। विनीत व मनिराज की पहल व पीएमओ के निर्देश पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की टीम ने शेरशाह रौजा तालाब का निरीक्षण कर उसके पानी का जायजा लिया था। जिसमें टीम ने रौजा तालाब के पानी को आवश्यकता से अधिक अम्लीय पाते हुए स्मारक के अस्तित्व पर खतरा बताया था। इसके अलावा जिला मुख्यालय से सटे सदर प्रखंड के मड़नपुर गांव को गोद ले वहां व्याप्त पेयजल समेत अन्य समस्या को दूर करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने का कार्य किया था।

chat bot
आपका साथी