शहीद के परिजनों को मिलेगा हर संभव सहायता : उपेंद्र

शहीद कृष्ण कुमार पांडेय को तो हम वापस नहीं ला सकते।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 03:04 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 03:04 AM (IST)
शहीद के परिजनों को मिलेगा हर संभव सहायता : उपेंद्र
शहीद के परिजनों को मिलेगा हर संभव सहायता : उपेंद्र

रोहतास। शहीद कृष्ण कुमार पांडेय को तो हम वापस नहीं ला सकते, लेकिन केंद्र सरकार से हर संभव सहायता के लिए प्रयास जरूर करेंगे। स्थानीय भरंदुआ मुहल्ले में शुक्रवार को सुकमा में शहीद हुए कृष्ण कुमार पांडेय के परिजनों से मिलने आए केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने यह बातें कही। मंत्री से शहीद की मां पूछ रही थी कि क्या आप मेरे बेटे को वापस ला सकते हैं। एक मां के इस सवाल पर उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। वे भावुक होकर बोले माता जी हम आपके पुत्र को तो वापस नहीं ला सकते हैं, लेकिन उनके मरणोपरांत जो भी संभव मदद होगी, हम उसे पूरा करेंगे। कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री ने सैनिकों को कुछ निर्देश दे दिए हैं। अब नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा। परिजनों को बिहार सरकार द्वारा दिए गए पांच लाख रूपए का चेक वापस देने की बात पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप लोग चेक वापस ना करें। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के 25 जवान शहीद हुए, जिनमें छह जवान बिहार के हैं। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न तो कोई प्रतिनिधि, न ही कोई नेता एयरपोर्ट पर गया। शहीद की पुत्री आदित्य को मंत्री अपनी गोद में लेकर बैठे, तो वहां भी उनकी आंखें भर आई। परिजनों ने केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को एक ज्ञापन भी दिया।

chat bot
आपका साथी