मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने वाले 178 शिक्षक होंगे बर्खास्त

रोहतास। 26 फरवरी से शुरू इंटर उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने वाले शिक्षकों पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 10:08 PM (IST)
मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने वाले 178 शिक्षक होंगे बर्खास्त
मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने वाले 178 शिक्षक होंगे बर्खास्त

रोहतास। 26 फरवरी से शुरू इंटर उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वापस आए पत्र के आधार पर शिक्षा विभाग ने उन्हें बर्खास्त करने की अनुशंसा संबंधित नियोजन इकाई से की है। ऐसे शिक्षकों की संख्या फिलहाल पौने दो सौ है, यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मूल्यांकन कार्य के लिए जिन 714 शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पत्र भेजा गया था, उसमें से 390 शिक्षक ही पत्र प्राप्त कर मूल्यांकन कार्य में लगे हैं। 324 शिक्षकों ने पत्र नहीं लिए। शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई करने का मामला अब नियोजन इकाई के पाले में डाल दिया गया है कि आखिर सरकार के निर्देश के आलोक में इकाई कार्रवाई करती है या फिर उस पर कुंडली मार बैठती है। कारण कि पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव ने पहले ही नियोजन इकाई के पदाधिकारियों को पत्र भेज मूल्यांकन व परीक्षा कार्य का बहिष्कार करने वाले शिक्षकों पर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दे चुका है।

डीईओ प्रेमचंद्र ने बताया कि 714 में से 390 शिक्षकों ने परीक्षक व मुख्य परीक्षक के रूप में योगदान कर मूल्यांकन कार्य में लगे हैं। जबकि इसके अतिरिक्त स्थानीय स्तर से 81 शिक्षक को भी इस कार्य में लगाया गया है। योगदान न करने वाले 324 में से 178 शिक्षकों ने हड़ताल में होने की बात कह प्रतिनियुक्ति पत्र लौटा दिया है, जो विभाग को प्राप्त हो चुका है। जिन्हें बर्खास्त करने के लिए संबंधित नियोजन इकाई को पत्र भेजा गया। जिसमें जिला परिषद के 27, प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई चेनारी के 42, डिहरियां, चेनारी व हाटा पंचायत नियोजन इकाई के 21 के अलावा करगहर प्रखंड नियोजन व विभिन्न पंचायत नियोजन इकाई के 21-21 शिक्षक शामिल हैं। संबंधित नियोजन इकाई के सचिव को पत्र भेज बर्खास्त व उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पत्र वापस लौटते ही अन्य शिक्षकों को भी बर्खास्त करने के लिए संबंधित नियोजन इकाइयों को पत्र भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी