होली में तैनात रहेंगे 356 मजिस्ट्रेट

जागरण संवाददाता, सासाराम : होली पर्व को शांति व उल्लास के साथ मनाने के लिए सभी 356 मजिस्ट्रेटों के स

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 07:09 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 07:09 PM (IST)
होली में तैनात रहेंगे 356 मजिस्ट्रेट

जागरण संवाददाता, सासाराम : होली पर्व को शांति व उल्लास के साथ मनाने के लिए सभी 356 मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। सभी संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेटों के साथ पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। इसके अलावे 9 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट व 12 सुरक्षित मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।

डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश में सभी मजिस्ट्रेटों को चार से सात मार्च तक निर्धारित स्थल पर तैनात रहने के लिए कहा गया है। जिला मुख्यालय में 40 से अधिक मजिस्ट्रेट विभिन्न चौक चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर लगाए गए हैं। डीएम संदीप कुमार ने बताया कि समाहरणालय में होली के दौरान नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। जो 24 घंटे कार्य करेगा। इस बीच कोई भी आवश्यक सूचना फोन संख्या 222229 पर दी जा सकती है। होली के दिन सभी शराब दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी