घरेलू गैस हुआ तीन रुपये महंगा

संवाद सहयोगी,डेहरी-आन-सोन (रोहतास) : घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किग्रा) को तीन रुपये मंहगा किए जाने से

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 09:49 AM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 09:49 AM (IST)
घरेलू गैस हुआ तीन रुपये महंगा

संवाद सहयोगी,डेहरी-आन-सोन (रोहतास) : घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किग्रा) को तीन रुपये मंहगा किए जाने से शुक्रवार से उपभोक्ताओं को बढ़े दर से सिलेंडर मिला। जिससे दिवाली की खुशियों पर गृहणियों को महंगाई का झटका भी लगा।

मोहिनी गैस के उदय शंकर के अनुसार डेहरी में अब गैस सिलेण्डर का दाम 441.06 रुपए में बेचा जा रहा है। पहले यह 438.00 रुपये में उपलब्ध होता था। कहा कि रसोई गैस के नए उपभोक्ताओं के लिए कनेक्शन रिलीज होना शुरू हो गया है। शीघ्र ही डीबीसी (डबल सिलेंडर) की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अतिरिक्त सिलेण्डर लेने के लिए उपभोक्ताओं को केवाईसी फार्म के साथ कनेक्शन के मूल कागजात की छाया प्रति संलग्न करनी होगी। राहत की बात है कि उपभोक्ताओं को पहले की तरह हलफनामा नहीं देना होगा।

chat bot
आपका साथी