फुटबॉल मैच में दिबरा बाजार का दबदबा, सिरसिया को तीन गोल से हराया

पूर्णिया। टीकापटी हाई स्कूल क्रीड़ा मैदान में महावीर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 09:32 PM (IST)
फुटबॉल मैच में दिबरा बाजार का दबदबा, सिरसिया को तीन गोल से हराया
फुटबॉल मैच में दिबरा बाजार का दबदबा, सिरसिया को तीन गोल से हराया

पूर्णिया। टीकापटी हाई स्कूल क्रीड़ा मैदान में महावीर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में दूसरे दिन बुधवार को एकबार फिर दिबरा बाजार का दबदबा रहा तथा उसने काली स्पोर्टिंग क्लब सिरसिया को तीन गोल से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एलेवन स्टार क्लब दिबरा बाजार के गणेश थापा को दिया गया। इस सेशन में खेले गए मैच का उद्घाटन यहां की प्रमुख रेखा देवी ने फीता काटकर किया। सबसे पहले प्रमुख रेखा देवी का दोनों की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कराया गया। मैच का शुभारंभ रेफरी मनोज मंडल द्वारा कराया गया। खेल एकबार फिर 40-40 मिनटों का खेला गया। मंगलवार के मैच में जीत हासिल कर चुके दिबरा बाजार में खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे तथा कप्तान नवीन कच्छप के जोरदार आक्रामक तेवर के आगे सिरसिया की टीम टिक नहीं पायी तथा दिबरा बाजार ने लगातार तीन गोल दाग दिए । सिरसिया टीम बिना किसी गोल के ही वापस चली गयी। मौके पर प्रमुख रेखा देवी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाता हुए कहा कि दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। जीत-हार लगी रहती है इसलिए और जोश के साथ खेलने की आवश्यकता है। मौके पर मुखिया शांति देवी, डॉ. अंगद चौधरी, डॉ आर्यन राज, फुटबॉल संघ के जिला महासचिव दिलीप कुमार साह, उपाध्यक्ष हीरालाल, सचिव शंकर साह, जिला के कोच रजनीश कुमार पांडेय, मिथिलेश सिंह, पूर्व प्राचार्य विनोद कुमार मंडल, पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार केशरी, जयनारायण मंडल, राजीव रंजन, मिथिलेश यादव, प्रदीप मंडल, संजय कुमार मंडल, जयनारायण कौशिक, शंकु कुमार, सचिन कुमार सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। जबकि इस मैच में रेफरी मनोज मंडल एवं रेफरी लाइन मैन उपेंद्र मंडल एवं संजय मंडल की भूमिका अहम रही।

chat bot
आपका साथी