अभिनय की बारीकियों से अवगत हो रहे कलाकार, कराया जा रहा पूर्वाभ्यास

भरत नाट्य कला केंद्र भनक द्वारा आयोजित प्रस्तुतिपरक नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में कलाकारों को अभिनय और नाटक की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है। संस्था के सचिव सह भिखारी ठाकुर सम्मान प्राप्त रंगकर्मी उमेश आदित्य द्वारा इससे जुड़े हर पहलूओं पर चर्चा की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 12:22 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 12:22 AM (IST)
अभिनय की बारीकियों से अवगत हो रहे कलाकार, कराया जा रहा पूर्वाभ्यास
अभिनय की बारीकियों से अवगत हो रहे कलाकार, कराया जा रहा पूर्वाभ्यास

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। भरत नाट्य कला केंद्र, भनक द्वारा आयोजित प्रस्तुतिपरक नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में कलाकारों को अभिनय और नाटक की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है। संस्था के सचिव सह भिखारी ठाकुर सम्मान प्राप्त रंगकर्मी उमेश आदित्य द्वारा इससे जुड़े हर पहलूओं पर चर्चा की जा रही है। कोई भी अभिनेता अपनी भूमिका को किस प्रकार विकसित करे, इस विषय पर गत दो दिनों से अभ्यास जारी है। सैद्धांतिक पक्ष पर चर्चा के बाद नाटक का पूर्वाभ्यास भी कराया जा रहा है। उमेश आदित्य ने कलाकारों को बताया कि अभिनेता ही किसी नाटक का मूल स्वरूप है। नाट्य आलेख के बिना भी नाटक हो सकता है। अभिनेता किसी भी विषय पर नाटक तैयार कर सकता है। अभिनेता अपने चरित्र को तैयार करने में, बाहरी अवलोकन, नाटक में चरित्र के बारे में दिए गए निर्देशों, अपने पूर्व के अनुभवों, निर्देशक की सलाहों की मदद से स्वयं को तैयार करता है। अभिनय प्रक्रिया दो तरह से स्वरूप पाती है। या तो अभिनेता बाहरी अनुभवों को आत्मसात कर चरित्र को व्यक्त करे अथवा अपने अंदर की तैयारी को बाहर निकाल कर चरित्र को व्यक्त करे। नौ नए कलाकारों को तीन-तीन के समूह में बांट कर उनसे स्वयं किसी भी विषय पर एक ²श्य तैयार करने को कहा गया। पहली टीम कृष्ण मोहन, अरबाज खान और सौरभ कुमार की थी, जिसने मुखिया के चुनाव के ²श्य को तैयार किया। दूसरी टीम में शुभम कुमार, आदित्य कुमार और पंकज जायसवाल शामिल थे। इस टीम ने कोरोना जागरूकता पर अभिनय प्रस्तुत किया। तीसरी टीम में स्मृति चंद्रा, कुमारी लावण्या और शालिनी चंद्रा ने एक सामाजिक विषय, माता पिता को वृद्धाश्रम भेजने का ²ष्य प्रस्तुत किया। कार्यशाला में शशिकांत प्रसाद, रामभजन, सुमन कुमार, संजीत कुमार, श्वेता स्वराज, अमित वर्मा, रंजना शर्मा की मौजूदगी भी निरंतर बनी रहती है। पॉपकार्न, आदिम रात्रि की महक और संवदिया का पूर्वाभ्यास भी जारी है। भिखारी ठाकुर सम्मान प्राप्त वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश राय ने कहा कि कलाकारों का उत्साह देखते ही बनता है। उनके अनुभवों से नाटक में रोचकता आएगी। कला और संस्कृति का माहौल भी समृद्ध होगा।

chat bot
आपका साथी