बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे 14,270 परीक्षार्थी

पूर्णिया। बीपीएससी की 65 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में 14270 परीक्षार्थी शामिल ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 12:00 AM (IST)
बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे 14,270 परीक्षार्थी
बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे 14,270 परीक्षार्थी

पूर्णिया। बीपीएससी की 65 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में 14,270 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 15 अक्टूबर को जिले के 29 केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा की तैयारी को लेकर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक रविवार को समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता तारिक इकबाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नजारत उप-समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक उपस्थित थे। बैठक में कहा गया कि परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

परीक्षा एक पाली में दिन के 12 से दो बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल या किसी प्रकार का अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। 11.45 से ओएमआर सीट एवं 11.55 में प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। 12 बजे के बाद केंद्र पर किसी के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी केंद्राधीक्षक एवं नियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा परीक्षा मिलिया पॉलिटेक्निक, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, बीबीएम उवि, वीवीआइटी, सेंट पीटर हिदी मीडियम स्कूल, उर्स लाइन कॉन्वेंट बालिका उवि, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल, एमआइटी रामबाग, पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग, जिला स्कूल, एसआरडीएवी, मिलिया कॉन्वेंट इंगलिश स्कूल, माउंट कार्मेल इंगलिश स्कूल परोरा, माउंट कार्मेल इंगलिश स्कूल प्रभात कॉलोनी, सेंट पीटर्स इंगलिश मीडियम स्कूल, मानस भारती, पूर्णिया कॉलेज, मां काली उवि मधुबनी, डॉन बॉस्को स्कल, आरपीसी उवि पूणिर्र्या सिटी, स्वदेशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भोला पासवान शास्त्री कृर्षि महाविद्यालय, जेएलएनएस गुलाबबाग, विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा, एनडी कॉलेज रामबाग, पूर्णिया महिला कॉलेज, मोहन लाल बजाज बालिका उवि गुलाबबाग, अनचित साह उवि बेलौरी एवं ब्राइट कैरियर स्कूल में आयोजित होगी। इसमें बिजेंद्र पब्लिक स्कूल में 600, जिला स्कूल में 650, पूर्णिया कॉलेज में 850, विद्या विहार परोरा में 650 एवं ब्राइट कैरियर में एक हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी