खिलाड़ियों ने जम्मू-कश्मीर के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पूर्णिया : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा शहर में देश के सबसे बड़े आतंकी हमले में शहीद हुए 44 सीअ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 10:00 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 10:00 PM (IST)
खिलाड़ियों ने जम्मू-कश्मीर 
के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
खिलाड़ियों ने जम्मू-कश्मीर के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पूर्णिया : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा शहर में देश के सबसे बड़े आतंकी हमले में शहीद हुए 44 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दिए जाने का दौर चल रहा है। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की चहुंओर चारों ओर निंदा हो रही है। लोगों में आतंकवादियों के खिलाफ काफी आक्रोश है। शुक्रवार को चूनापुर खेल मैदान पर क्रिकेट खिलाड़ियों ने शहीद जवानों के प्रति दो मिनट का मौन रखा और मैच को रद करने का फैसला लिया। टीम के लीडर सोनू कुमार ने बताया कि अब भारत सरकार को आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी। वहीं हेमंत ने बताया कि जबतक सरकार सैनिकों की निर्मम हत्या का प्रतिशोध नहीं ले लेती तब तक देश का बच्चा-बच्चा चैन से नहीं रह पाएगा। वहीं देर शाम को खिलाड़ियों सहित ग्रामीणों ने मोमबत्ती जुलूस निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में राहुल कुमार, जयंत, सानू, रेहान, शुभम, राहुल, अंकित सहित दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी