बैंक खाताधारकों को डाकघर से रुपये निकालने की सुविधा

पूर्णिया। लॉकडाउन के दौरान डाकघर के खाताधारक को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका पूरा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 06:12 AM (IST)
बैंक खाताधारकों को डाकघर से रुपये निकालने की सुविधा
बैंक खाताधारकों को डाकघर से रुपये निकालने की सुविधा

पूर्णिया। लॉकडाउन के दौरान डाकघर के खाताधारक को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इस दौरान डाकघर एईपीएस (आधार इनेबल पेमेट सिस्टम) का लाभ देकर बैंक खाताधारक को भी डाकघर से रुपये निकासी सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। ऐसे समय में डाकघर नकदी निकासी में ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प बनकर उभर रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेट्स बैंक (आइपीपीबी) के माध्यम से यह सुविधा लोगों को मिल रही है। इसके माध्यम से पोस्ट पेमेट्स बैंक के खाताधारक अपने अन्य बैंक का खाता नंबर और आधार नंबर बताकर रुपये निकासी कर रहे हैं। इस माध्यम से एक दिन में खाताधारक को सिर्फ 10 हजार रुपये निकासी की सुविधा दी जा रही है। जानकारी देते हुए अनुमंडलीय डाक निरीक्षक संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बीते दस दिनों में एईपीएस सिस्टम का लाभ लेकर लोग 80 लाख से अधिक का निकासी कर चुके हैं। बताया कि डाकघर की यह सेवा लॉकडाउन में बैंक के भीड़ को कम कर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को राशि निकासी की सुविधा मुहैया करा रही है।

chat bot
आपका साथी