चेहल्लुम को ले सिटी क्षेत्र में बनाए जाएंगे दो अस्थायी थाने

चेहल्लुम के अवसर पर शहर में शांति व्यवस्था के लिए जरूरी इंतजाम में जुटा प्रशासन।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 07:11 PM (IST)
चेहल्लुम को ले सिटी क्षेत्र में बनाए जाएंगे दो अस्थायी थाने
चेहल्लुम को ले सिटी क्षेत्र में बनाए जाएंगे दो अस्थायी थाने

पटना : चेहल्लुम के अवसर पर शहर में शांति भंग होने की आशंका बनी रहती है। शाति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी कुमार रवि ने पटना सदर व पटना सिटी अनुमंडल समेत तमाम अनुमंडलों में दंडाधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की है। किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में सशस्त्र बलों के साथ ही लाठी बल की तैनाती की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस बल को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर सोमवार को शाम तक निश्चित रूप से अपनी व्यवस्था से पहुंचने को कहा गया है। प्रतिनियुक्त स्थल पर तब तक वहा बने रहेंगे, जब तक सभी ताजियों का पहलाम समाप्त नहीं हो जाता है। जिला नियंत्रण कक्ष के अतिरिक्त पटना सिटी क्षेत्र में दो अस्थायी थाना पटना नगर निगम, शाहवाकर के तकिया एवं पश्चिम दरवाजा के पास खोला गया है, जहा नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा।

इस संबंध में रविवार को जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि पटना के सभी ताजिया-सीपर पहलाम के वास्ते शाहवारकर के तकिया महाराजगंज आते हैं, जो आलमगंज थाना क्षेत्र में पड़ता है। ताजिया-सीपर पहलाम के दिन सभी ताजिया और सीपर पश्चिम दरवाजा के रास्ते प्रवेश करते हैं और मीना बाजार तक जाते हैं। यह क्षेत्र काफी संकरा है और यहा काफी भीड़ हो जाती है। जुलूस आगे-पीछे करने की बात पर अक्सर मारपीट की आशंका बनी रहती है। स्पॉट पर पहुंचते ही एसडीओ को देंगे इलाके का हाल

शाति बनाये रखने व सांप्रदायिक स्थिति से निपटने की पूरी जिम्मेवारी दंडाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन पर होगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल में विधि-व्यवस्था संधारण एवं शाति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तौर पर जिम्मेवार होंगे। एसडीओ व डीएसपी अपने-अपने क्षेत्र में शाति समिति की बैठक करेंगे। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थान तक पहुंचते ही वहा की स्थिति की पूरी छानबीन कर स्थिति से अपने-अपने अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत करायेंगे। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश

पुलिस अधीक्षक, यातायात को बेहतर व्यवस्था करने को कहा गया है ताकि क्षेत्र में जाम की समस्या न हो। नगर आयुक्त जुलूस के मार्गो एवं शहर के अंतर्गत अन्य मागरें पर मेन हॉल को ठीक करा लेंगे एवं सड़क के किनारे अवस्थित नालों की सफाई समय पूर्व कराने का निर्देश दिया गया है। किसी भी अप्रिय घटना की होगी वीडियोग्राफी

जिलाधिकारी ने कहा कि दो यूनिट फायर ब्रिगेड जिला नियंत्रण कक्ष में एवं दो यूनिट आलमगंज थाना तथा दो यूनिट फुलवारीशरीफ थाना में प्रतिनियुक्त करने को कहा है। जुलूस के साथ ही किसी तरह की अप्रिय घटना की वीडियोग्राफी कराने को कहा गया है। बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि के साथ नगर पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश, आशुतोष वर्मा, पंकज कुमार, कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, रजनीकात, शैलेन्द्र भारती के साथ ही सारे एसडीओ व एसडीपीओ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी