Tejashwi Yadav: केके पाठक के खिलाफ खड़े हुए तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार के सामने रख दी बड़ी मांग; क्या मानेंगे सीएम?

Bihar Politics बिहार में होली की छुट्टी पर अब सियासी घमासान मच गया है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केके पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हस्तक्षेप की मांग कर दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि शिक्षकों की छुट्टी होली पर रोक दी जाए।

By Sunil Raj Edited By: Sanjeev Kumar Publish:Sun, 24 Mar 2024 03:52 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2024 03:52 PM (IST)
Tejashwi Yadav: केके पाठक के खिलाफ खड़े हुए तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार के सामने रख दी बड़ी मांग; क्या मानेंगे सीएम?
केके पाठक के खिलाफ तेजस्वी यादव ने उठाई आवाज (जागरण)

HighLights

  • तेजस्वी यादव ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ खोला मोर्चा
  • तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से शिक्षकों की होली की छुट्टी पर फैसला लेने के लिए कहा है।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News in Hindi: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के एक और आदेश पर विवाद शुरू हो गया है। पाठक ने अपने नए आदेश में शिक्षकों की होली की छुट्टी रद कर प्रशिक्षण के लिए उपस्थित रहने का आदेश दिया है। जिसके बाद शिक्षकों और शिक्षक नेताओं में आक्रोश है।अब राजीनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है।

केके पाठक के खिलाफ खड़े हुए तेजस्वी यादव 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के इस फैसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार के आदेशानुसार शिक्षकों को होली के दिन भी उपस्थित रहना है।

बिहार में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि होलिकोत्सव अथवा होली अवकाश के दिन जब पूरा राज्य होली मना रहा होगा, तब शिक्षक अपने परिवार से दूर रहेंगे।

 तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। तेजस्वी ने अपने एक्स मीडिया पर इस मामले को पोस्ट भी किया है।

तेजस्वी ने कहा कि आदेश के अनुसार जो शिक्षक ट्रेनिंग में नहीं हैं उन्हें स्कूल जाना पड़ेगा। हालांकि बच्चों की परीक्षाएं टाल दी गई हैं।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: नीतीश के चौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने मारा छक्का, JDU को दे दिया खुला ऑफर; कहा- मांगो तो सही

Prashant Kishor: 'किसी बड़े मुसलमानों के गांव में...', प्रशांत किशोर ने कह दी झकझोरने वाली बात, कहा- कब सुधरिएगा?

chat bot
आपका साथी