शिवानंद तिवारी ने मंगल पांडेय से मांगा इस्तीफा, कहा- पूरी दुनिया में भद पिट रही बिहार की

पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने AES के चलते बच्चों की हो रही मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इस्तीफा दें। उनके कारण अाज पूरी दुनिया में बिहार की भद पिट रही है।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 10:42 PM (IST)
शिवानंद तिवारी ने मंगल पांडेय से मांगा इस्तीफा, कहा- पूरी दुनिया में भद पिट रही बिहार की
शिवानंद तिवारी ने मंगल पांडेय से मांगा इस्तीफा, कहा- पूरी दुनिया में भद पिट रही बिहार की

पटना [जेएनएन]। राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने कहा है कि एइएस (AES) के चलते बच्चों की हो रही मौत के मामले में प्रशासनिक तथा नैतिक जिम्मेवारी लेकर कम से कम स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की जिस तरह से मौत हो रही है, उसकी वजह से दुनिया भर में बिहार की भद पिट रही है।

उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी सवाल पूछ रहा है। मरने वाले तमाम बच्चे दलित तथा अतिपिछड़े समाज के गऱीबों के हैं। ये सब सभी गरीबी से उत्पन्न  कुपोषण के कारण मरे हैं। तिवारी ने कहा कि इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने घोर असंवेदनशीलता का परिचय दिया है।

उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करते हुए जैसी उनकी तस्वीर सामने आई, उसे देख कर कोई नहीं कह सकता है कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री के मन में मुजफ्फरपुर के अस्पताल में फटाफट मर रहे बच्चों के प्रति रंच मात्र की भी संवेदना है। रही सही कसर तो राजकीय अतिथिशाला की समीक्षा बैठक के दरम्यान भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का स्कोर पूछ कर उन्होंने पूरी कर दी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी