अब धर्मगुरु दिलाएंगे भूकंप की अफवाहों से छुटकारा

भूकंप को लेकर पूरे राज्य में तरह-तरह की अफवाहों से अब केवल आम लोग ही नहीं बल्कि सरकारी तंत्र भी परेशान हो चुका है।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2015 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2015 06:33 PM (IST)
अब धर्मगुरु दिलाएंगे भूकंप की अफवाहों से छुटकारा

पटना। भूकंप को लेकर पूरे राज्य में तरह-तरह की अफवाहों से अब केवल आम लोग ही नहीं बल्कि सरकारी तंत्र भी परेशान हो चुका है। इस परेशानी से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने अब विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं का सहारा लिया है। ये धर्मगुरु अपने-अपने धर्मों के अनुयायियों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की नसीहत देंगे।

दरअसल, पिछले चार दिनों से बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों के बीच अफवाहों ने आपदा प्रबंधन विभाग के 'इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर' को परेशान कर रखा है। आपदा प्रबंधन विभाग ने अफवाहों से बचने के लिए पंजाबी बिरादरी, रामकृष्ण मिशन, इमारत-ए-शरिया और शहर के विभिन्न चर्चों के धर्मगुरुओं को आमंत्रित कर उनके साथ एक मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल सिन्हा ने सभी धर्मगुरुओं से अपने-अपने अनुयायियों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करने का आग्रह किया है। ताकि भूकंप की आड़ में अफवाह के कारण लोगों को नई मुसीबत का सामना नहीं करना पड़े। इओसी के फोन पर पूरे राज्य से आ रहे फोन कॉल्स से यही सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या वे नलों या कुओं का पानी पी सकते हैं? क्या चांद वास्तव में उल्टा हो चुका है? और यह भी कि 13.4 तीव्रता वाला भूकंप कब और कितने बजे आने वाला है?

chat bot
आपका साथी