क्लैट के लिए 31 तक रजिस्ट्रेशन, परीक्षा पैटर्न बदला

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सहित देश के नामचीन लॉ कॉलेजों में नामाकन से जुड़े कॉमन टेस्ट में अब कुछ ही दिन बचे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 07:00 AM (IST)
क्लैट के लिए 31 तक रजिस्ट्रेशन, परीक्षा पैटर्न बदला
क्लैट के लिए 31 तक रजिस्ट्रेशन, परीक्षा पैटर्न बदला

पटना। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सहित देश के नामचीन लॉ कॉलेजों में नामाकन से जुड़े कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2019) के लिए रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक होगा। इस बार परीक्षा पैटर्न और सिलेबस में भी बदलाव किए गए हैं। इनकी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट (www.ष्द्यड्डह्लष्श्रठ्ठह्यश्रह्मह्लद्बह्वद्वश्रद्घठ्ठद्यह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ) पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन लिए जाएंगे। लेकिन, इस बार परीक्षा 12 मई को ऑफलाइन होगी। पिछले साल ऑनलाइन परीक्षा के दौरान बड़े स्तर पर गड़बड़ी होने के कारण न्यायालय के आदेश पर दोबारा रिजल्ट प्रकाशित करना पड़ा था। इस बार पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी। 12वीं या समकक्ष परीक्षा 45 फीसद अंक से उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा की कोई बाध्यता नहीं है। इस साल 12वीं की परीक्षा में शामिल छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। नामाकन के समय 12वीं का अंकपत्र जमा करना होगा।

सामान्य श्रेणी के छात्रों को देना होगा 4000 रुपये शुल्क

क्लैट के माध्यम से 19 नेशनल लॉ स्कूलों में लगभग 2000 सीटों पर नामाकन होगा। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 4000 रुपये तथा एससी-एसटी के लिए 3500 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा। 200 प्रश्नों को दो घटे में हल करना होगा। यूजी के प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा तथा गलत के लिए 0.25 अंक कम कर दिए जाएंगे। प्रश्नपत्र पाच खंडों में होगा। इसमें लॉ से 50 अंक, सामान्य ज्ञान से 50, लॉजिकल रिजनिंग से 40, अंग्रेजी से 40 और गणित से 20 अंकों के प्रश्न होंगे।

एलएलएम में होंगे विषयनिष्ठ प्रश्न

क्लैट से एलएलएम कोर्स में नामांकन के पैटर्न में बदलाव किया गया है। एलएलएम की प्रवेश परीक्षा में विषयनिष्ठ के साथ ही विषयनिष्ठ प्रश्न भी होंगे। पिछले साल तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही पूछे जाते थे। सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पडेस्क बनाया गया है। अभ्यर्थी ई-मेल (ष्द्यड्डह्ल2019@ठ्ठद्यह्य.ड्डष्.द्बठ्ठ) तथा कॉल कर अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं। बेंगलुरु का हेल्पलाइन नंबर (9741521069 व 9482567257) तथा उड़ीसा के लिए (8480718979) पर कार्यालय अवधि में संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी