'प्रभु' ने दिया बिहार को उपहार, रिमोट से किया रेल योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दिल्ली से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हाजीपुर-बछवाड़ा, समस्तीपुर दरभंगा रेल लाइन के दोहरीकरण के साथ ही कई रेल योजनाओ को हरी झंडी दिखाई।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 17 Apr 2017 09:23 AM (IST) Updated:Mon, 17 Apr 2017 11:28 PM (IST)
'प्रभु' ने दिया बिहार को उपहार, रिमोट से किया रेल योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन
'प्रभु' ने दिया बिहार को उपहार, रिमोट से किया रेल योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन

पटना [जेएनएन]। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बिहार को आज नई दिल्ली से रिमोट से ही कई रेल योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास और उद्धाटन किया। पहले उन्हें छपरा आकर रेल योजना का उद्घाटन करना था। लेकिन, आज उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए छपरा को छोड़कर दूसरी रेल योजनाओं का उद्घाटन किया। 

रेलमंत्री दिल्ली से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के दोहरीकरण की शुरुआत के अलावा समस्तीपुर दरभंगा रेल लाइन के दोहरीकरण का शुभारंभ किया। 

यह भी पढ़ें:  पटना: राहुल गांधी ने कहा- जरूरी नहीं कि जिसके पास सत्ता हो, वही सच्चा हो 

रेल मंत्री सोमवार को ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड के धनबाद सोननगर के बीच तीसरी लाइन के निर्माण कार्य की भी शुरुआत की। सलौना स्टेशन को आदर्श स्टेशन व यात्री सुविधाओं का लोकार्पण भी किया।

यह भी पढ़ें:  लालू ने कहा- राजनाथ को मालूम था कि लालू -राहुल आ रहे, इसीलिए नहीं आए 

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि किसी कारणवश रेलमंत्री का छपरा दौरा रद हो गया है। छपरा की योजनाओं का उद्घाटन करने वे अब बाद में आएंगे।

chat bot
आपका साथी