एक जुलाई से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान

पटना । पटना अब हवाई मार्ग से हैदराबाद से सीधे जुड़ जाएगा। 'स्काई एयर' स्थानीय जय प्रकाश नाराय।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 May 2017 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 12 May 2017 03:02 AM (IST)
एक जुलाई से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान
एक जुलाई से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान

पटना । पटना अब हवाई मार्ग से हैदराबाद से सीधे जुड़ जाएगा। 'स्काई एयर' स्थानीय जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक जुलाई से हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगा। तब पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 31 जोड़ा फ्लाइट्स उड़ान भरने लगेंगी। वहीं 15 मई से गो एयर और एक जून से इंडिगो की एक-एक फ्लाइट दिल्ली-पटना के बीच उड़ान भरने लगेगी।

: मुंबई-पटना-कोलकाता :

स्काई एयर की फ्लाइट एसजी- 876 सुबह 5.45 बजे मुंबई से उड़ान भरकर पटना एयरपोर्ट पर सुबह 8.15 बजे पहुंचेगी और 8.45 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भर लेगी। सुबह 9.45 बजे कोलकाता पहुंच जाएगी।

: कोलकाता-पटना-मुंबई :

एसजी- 877 कोलकाता से उड़ान भरकर शाम 7.05 बजे पटना आएगी। शाम 7.55 बजे यहां से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट ढाई घंटे में मुंबई पहुंचेगी।

: हैदराबाद-पटना-कोलकाता :

एसजी- 831 हैदराबाद से उड़कर सुबह 10.20 बजे पटना पहुंचेगी। यहां से 10.55 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी। सप्ताह में मंगलवार को यह फ्लाइट हैदराबाद से आकर चेन्नई के लिए उड़ान भरेगी। चेन्नई के लिए मात्र एक दिन उपलब्ध रहेगी।

: बेंगलुरु-पटना- हैदराबाद :

एसजी-868 बेंगलुरु से उड़ान भरकर शाम 5.05 बजे पटना पहुंचेगी और 5.40 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी। जबकि मंगलवार को यह फ्लाइट चेन्नई से उड़न भरकर पटना आएगी यहां से हैदराबाद के लिए उड़ान भर लेगी।

------------

------------

: फिर से प्रारंभ हो रहीं निलंबित उड़ानें :

- इंडिगो एक जून से 'दिल्ली-पटना -दिल्ली' के लिए उड़ान शुरू करने जा रहा है। यह फ्लाइट सुबह 10.15 बजे दिल्ली से आएगी और 10.45 बजे दिल्ली के लिए वापस उड़ान भरेगी।

- 15 मई से गो एयर की फ्लाइट जी8-133 प्रतिदिन दिल्ली से उड़ान भरकर शाम 4.45 बजे पटना आएगी। यहां से शाम 5.15 बजे दिल्ली के लिए वापस उड़ान भरेगी।

- इंडिगो एक जुलाई से नई फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। उड़ान संख्या 6ई-633 कोलकाता से उड़ान भरकर शाम 7.40 बजे पटना आएगी और यहां से 8.15 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेगी।

------------

------------

:: बोले निदेशक ::

स्काई एयर पटना से एक जुलाई से विमान सेवा शुरू करने जा रही है। इसके पहले इंडिगो, गो एयर, जेट एयरवेज और एयर इंडिया की फ्लाइट्स देश के विभिन्न हिस्सों के लिए उड़ान भरती हैं। पटना आने और जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।

- राजेंद्र सिंह लहौरिया, निदेशक, जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट

chat bot
आपका साथी