पटना से जेपी सेतु के रास्‍ते सोनपुर, हाजीपुर के बीच सिटी बस चलने का रास्‍ता साफ, ट्रायल सफल

गांधी मैदान से हाजीपुर वाया जेपी सेतु चलेंगी सिटी बसें ट्रायल सफल होने के बाद जगी उम्‍मीद पटना जंक्शन आयकर गोलंबर आर.ब्लॉक वाया अटल पथ होगा परिचालन सिटी बस का ट्रायल सफल ठहराव व किराया जल्द होगा तय प्रारंभ में चार सिटी बसों का होगा परिचालन

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 07:47 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 07:47 AM (IST)
पटना से जेपी सेतु के रास्‍ते सोनपुर, हाजीपुर के बीच सिटी बस चलने का रास्‍ता साफ, ट्रायल सफल
पटना से हाजीपुर के बीच चलेगी सिटी बस। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। गांधी मैदान से हाजीपुर वाया जेपी सेतु सिटी बसों का परिचालन किया जाएगा। सिटी बस पटना जंक्शन, बुद्धमार्ग, आयकर गोलंबर, वीरचंद पटेल पथ, अटल पथ, दीघा बाजार, जेपी सेतु, सोनपुर बाईपास होते हुए हाजीपुर तक चलेंगी। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से सिटी बस का ट्रायल मंगलवार को किया गया। यह सफल रहा। ट्रायल परिवहन निगम के संचालन मुख्य निरंजन कुमार वर्णवाल और क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार के नेतृत्व में चला।

कम समय में पटना से हाजीपुर पहुंच सकेंगे लोग

परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने बताया कि अब कम समय में लोग हाजीपुर पहुंच जाएंगे। जेपी सेतु बनने का लाभ आम जनता को मिलेगा। सोनपुर और हाजीपुर जाना अब आसान हो जाएगा। हाजीपुर तक 444-ए नंबर की चार बसें दिन में कई चक्कर लगाएंगी। ठहराव के साथ किराया तय करके बस परिचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी। रूट में कोई बाधा नहीं है। अटल पथ में चार स्थानों पर बस स्टॉप बने हुए हैं। बस स्टॉपेज की भी घोषणा की जाएगी। पटना जंक्शन से जोडऩे के कारण यात्री मिलेंगे।

दीघा-आर ब्‍लॉक पथ में चार स्‍थानों पर ठहराव

अटल पथ में चार स्थानों पर ठहराव दिया गया है। इसकी संख्या बढ़ सकती है। आर ब्लॉक से खुलने के बाद सिटी बस बस पुनाईचक रुकेगी। विमर्श चल रहा है कि बेली रोड फ्लाईओवर के नीचे से बस ले जाई जाए। ताकि बेलीरोड से भी यात्री सिटी बस में सवार हो सकें। पूर्व से सचिवालय, पुनाईचक, महेशनगर, राजीवनगर रोड आठ के सामने बस स्टॉप बने हुए हैं।

गांधी सेतु होकर हाजीपुर के लिए चल रहीं 12 सिटी बसें

गांधी मैदान से गांधी सेतु होते हुए हाजीपुर के लिए अभी 12 सिटी बसें चल रही हैं। इनमें से चार बसें अटल पथ होते हुए चलने लगेंगी। परिचालन सफल होने के बाद बसों की संख्या बढ़ाने की तैयारी है। बस फ्लाईओवर के ऊपर से चलेंगी। चढ़ान वाले स्थानों पर बसों का स्टॉप देने की योजना है।

chat bot
आपका साथी