पीएमसीएच में बढ़ने लगी चिकेन पॉक्स के मरीजों की संख्या

पीएमसीएच में मंगलवार को चिकेन पॉक्स के 12 मरीज आए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 12:06 AM (IST)
पीएमसीएच में बढ़ने लगी चिकेन पॉक्स के मरीजों की संख्या
पीएमसीएच में बढ़ने लगी चिकेन पॉक्स के मरीजों की संख्या

पटना। पीएमसीएच में मंगलवार को चिकेन पॉक्स के 12 मरीज आए। इसके पहले इनकी संख्या प्रतिदिन पांच से दस ही रहती थी। सभी का इलाज कर घर भेज दिया गया। पिछले एक सप्ताह से पीएमसीएच सहित राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में चिकेन पॉक्स के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है। अस्पताल के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ.एके जायसवाल का कहना है कि मौसम में बदलाव होने के कारण चिकेन पॉक्स के मरीजों की संख्या बढ़ी है। अधिकांश मरीज स्लम बस्तियों के रहने वाले हैं। डॉ.जायसवाल का कहना है कि पीएमसीएच में चिकेन पॉक्स का टीका नहीं है, जबकि निजी अस्पतालों में टीका मौजूद है, जिसकी कीमत 1400 के आसपास है।

होमियोपैथी में बचाव की दवा उपलब्ध

राजधानी के वरिष्ठ होमियोपैथी चिकित्सक डॉ.एएन सिंह का कहना है कि होमियोपैथी में चिकेन पॉक्स से बचाव की दवा उपलब्ध है। यह दवा काफी सस्ती है। दवा खिलाने से बच्चों को चिकेन पॉक्स से आसानी से बचाया जा सकता है। मालूम हो कि वर्तमान में राजधानी के अधिकांश बस्तियों में चिकेन पॉक्स का प्रकोप है।

chat bot
आपका साथी