13 प्वाइंट रोस्टर पर बिहार में बयान तेज, नीतीश-रामविलास ने पीएम को दी बधाई

विश्वविद्यालयों में लागू 13 प्वाइंट रोस्टर वाले कोर्ट के फैसले को केंद्रीय कैबिनेट ने पलट दिया। 200 प्वॉइंट रोस्टर सिस्टम को मंजूरी दी गई. इसे लेकर बिहार में भी बयानबाजी तेज है

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 09:44 PM (IST)
13 प्वाइंट रोस्टर पर बिहार में बयान तेज, नीतीश-रामविलास ने पीएम को दी बधाई
13 प्वाइंट रोस्टर पर बिहार में बयान तेज, नीतीश-रामविलास ने पीएम को दी बधाई

पटना [जेएनएन]। विश्वविद्यालयों की नौकरी में लागू 13 प्वाइंट रोस्टर वाले कोर्ट के फैसले को केंद्रीय कैबिनेट ने पलट दिया। गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 200 प्वॉइंट रोस्टर सिस्टम लागू करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई. इसे लेकर बिहार में भी बयानबाजी तेज है। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने केंद्र के कदम को सही बताया।    

सीएम नीतीश कुमार ने विश्वविद्यालयों में 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम पर अध्यादेश को मंजूरी दिये जाने का स्वागत किया है। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर को भी धन्यवाद दिया। बता दें कि नीतीश ने पिछले दिनों 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम लागू करने को लेकर जावेड़कर से फोन पर बात भी की थी। 

वहीं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'आज SC/ST/OBC के लिए खुशी का दिन है कि कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी देते हुए 200 point रोस्टर पर मुहर लगा दी है। लोक जनशक्ति पार्टी इसका स्वागत करती है और इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार्दिक बधाई देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।'

इसके साथ ही पासवान ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि 'केंद्र सरकार द्वारा संसद में की गई घोषणा के अनुसार आज कैबिनेट ने SC/ST/OBC के 13 point रोस्टर आदेश को रद्द कर 200 point रोस्टर को लागू करने का निर्णय लिया है।' उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा है कि 'इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा 2017 में 200 point रोस्टर के बदले 13 point रोस्टर को लागू करने का आदेश दिया था, जिसको लेकर SC/ST/OBC में काफी आक्रोश था। केंद्र सरकार ने 13 point के खिलाफ और 200 point रोस्टर पूर्ववत जारी रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (SLP) दायर की थी।'

इसके साथ ही लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने भी इसका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि 200 प्वाइंट रोस्टर व्यवस्था को बहाल किया जाना प्रशंसनीय कदम है। 

गौरतलब है कि विश्वविद्यालयों में 13 प्वाइंट रोस्टर को हटाकर 200 प्वाइंट रोस्टर को लागू करने के लिए उपेंद्र कुशवाहा लगातार अभियान चला रहा था। वहीं विपक्ष भी सरकार पर अपना दवाब बना रहा था। 5 मार्च को विपक्ष ने भारत बंद भी कराया था। इसे बिहार में राजद व रालोसपा का पुरजोर समर्थन मिला था।

chat bot
आपका साथी