Top Patna News Of The Day 12 September 2019, पटना में ट्रेन के आगे महिला-पुरुष जवान ने लगाई छलांग, विधायक को जान से मारने की धमकी, मोकामा विधायक अनंत सिंह से होगी पूछताछ, पटना में वाहन जांच के दौरान पुलिस पर पथराव

सचिवालय हॉल्ट पर गुरुवार की सुबह महिला और पुरुष जवान ट्रेन के सामने कूद गए। हादसे में महिला जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पुरुष का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 03:03 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 03:03 PM (IST)
Top Patna News Of The Day 12 September 2019, पटना में ट्रेन के आगे महिला-पुरुष जवान ने लगाई छलांग, विधायक को जान से मारने की धमकी, मोकामा विधायक अनंत सिंह से होगी पूछताछ, पटना में वाहन जांच के दौरान पुलिस पर पथराव
Top Patna News Of The Day 12 September 2019, पटना में ट्रेन के आगे महिला-पुरुष जवान ने लगाई छलांग, विधायक को जान से मारने की धमकी, मोकामा विधायक अनंत सिंह से होगी पूछताछ, पटना में वाहन जांच के दौरान पुलिस पर पथराव

Top Patna News, 12 September Patna News, Top Patna News of the day, पटना की प्रमुख खबरें, पटना की टॉप खबरें।

पटना में ट्रेन के आगे महिला-पुरुष जवान ने लगाई छलांग
पटना, जेएनएन। राजधानी के सचिवालय हॉल्ट पर गुरुवार की सुबह महिला और पुरुष सिपाही ट्रेन के आगे कूद गए। हादसे में ट्रेन से कटने के कारण महिला जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि पुरुष का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान नंदिनी कुमारी के रूप में हुई है। जबकि सरोज कुमार गंभीर रूप से है। दोनों झारखंड के देवघर में तैनात हैं।


पटना में वाहन जांच के दौरान पुलिस पर पथराव

पटना, जेएनएन। पटना में गुरुवार की दोपहर वाहन जांच के दौरान बवाल हो गया। एग्जीबिशन रोड पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस से बहस के बाद लोग उग्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने अवैध वसूली का आरोप लगाकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा। मामले में गांधी मैदान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।


विधायक से मांगी दस लाख रंगदारी

आरा, जेएनएन। दो दिन पहले घर पर हमले के बाद आरा के बड़हरा से आरजेडी विधायक सरोज यादव से रंगदारी मांगी गई है। मोबाइल पर आए एक मैसेज में विधायक से भाकपा-माओवादी के नाम पर धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की मांग की गई है। अकाउंट नंबर के साथ भेजे गए मैजेस में कहा गया है कि अगर दस लाख रुपये नहीं दिया तो बम से उड़ा दिया जाएगा।


मोकामा विधायक अनंत सिंह से होगी पूछताछ

पटना, जेएनएन। मोकामा विधायक अनंत सिंह को पंडारक निवासी भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या की साजिश से जुड़े वायरल हुए अॉडियो के मामले में गुरुवार को पंडारक थाने की पुलिस अपना पक्ष रखेगी। सुनवाई के उपरांत अदालत पर इसपर निर्णय लिया जाएगा। इसके पहले पुलिस ने बुधवार को अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित कर दिया।

थोड़ी रियायत के बाद फिर शुरू हुआ वाहन जांच अभियान
पटना, जेएनएन।
दो दिनों के लिए दी गई थोड़ी रियायत के बाद गुरुवार को फिर से राजधानी में सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर सड़कों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों और बिना सीट बेल्ट कार में बैठने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। परिवहन आयुक्त के स्तर से वाहन चेकिंग में सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद गुरुवार को सुबह 11 बजे से ही शहर में प्रमुख चौराहों पर वाहन जांच शुरू हो गई है। जगह-जगह चालकों से वसूली की जा रही है।

chat bot
आपका साथी