Coronavirus Bihar Update : बिहार में मिले 187 नए कोरोना मरीज, टोटल 6662, मृतकों की संख्‍या 41

Coronavirus Bihar Update बिहार में कोरोना के आज187 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या अब 6662 हो गई है। वहीं संक्रमित मृतकों की संख्या 41 हो चुकी है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 11:07 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 11:33 PM (IST)
Coronavirus Bihar Update : बिहार में मिले 187 नए कोरोना मरीज, टोटल  6662, मृतकों की संख्‍या 41
Coronavirus Bihar Update : बिहार में मिले 187 नए कोरोना मरीज, टोटल 6662, मृतकों की संख्‍या 41

राज्य ब्यूरो, पटना। Coronavirus Bihar Update: बिहार में सोमवार को COVI-19 के 187 नए संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद कोरोना के संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 6662 हो गयी है, जिसमें से ठीक होने वालों की संख्या 4200 हजार से ज्‍यादा हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में तीन और कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। 

24 घंटे में 251 हुए ठीक

बिहार में सोमवार को कोरोना के 3495 सैंपल की जांच में 5.35 फीसद रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। यानी कुल 187 नए संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6662 हो गई है। इधर विगत 24 घंटे में और 251 संक्रमित महामारी को पराजित करने में सफल रहे हैं। अब तक कुल 4226 संक्रमित इस बीमारी से मुक्त हुए हैं। सोमवार को तीन और कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। 

34 जिलों से मिले 187 संक्रमित

राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि आज कुल 3495 सैंपल की जांच में 34 जिलों से 187 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। इनमें मुजफ्फरपुर से 18, पूर्वी चंपारण से 12, मधुबनी से 12, अररिया से एक, अरवल से तीन, औरंगाबाद से सात, बांका से दो, बेगूसराय से 10, भागलपुर से एक, दरभंगा से 14, गया से छह, जहानाबाद से चार, कैमूर से एक, खगडिय़ा से दो, किशनगंज से चार, मधेपुरा से तीन, नालंदा से तीन, नवादा से दो, पूर्णिया से 22, सहरसा से आठ, समस्तीपुर से एक, शिवहर से एक, सीतामढ़ी से एक, सुपौल से पांच और पश्चिम चंपारण से सात हैं। इनके अलावा पटना से एक, जमुई से दो, कटिहार से चार, मुुंगेर से एक, रोहतास से एक, सारण से तीन, शेखपुरा से पांच, सिवान से 16 और वैशाली से दो संक्रमित मिले हैं। 

 ठीक हुए 4226, एक्टिव केस 2397

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य मे अब तक 4226 संक्रमित बीमारी को परास्त करने में सफल हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 251 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2397 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर बताया कि सोमवार को तीन कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। एक मौत मुजफ्फरपुर, एक कटिहार जबकि तीसरी मधुबनी में हुई है। राज्य में अब तक 41 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं।

chat bot
आपका साथी