दीघा-आर ब्‍लॉक सिक्‍स लेन का खरमास बाद लोकार्पण, हड़ताली मोड़ ओवरब्रिज की टेस्टिंग सफल

दीघा-आर ब्‍लॉक सिक्‍स लेन रोड का ज्‍यादातर हिस्‍सा तैयार हो चुका है और आम लोग इसका इस्‍तेमाल भी करने लगे हैं। हालांकि हड़ताली मोड़ पर ओवरब्रिज अभी चालू नहीं हुआ है। इसके चलते सिक्‍स लेन रोड अभी दो हिस्‍सो में बंटा हुआ है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 10:43 AM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 10:43 AM (IST)
दीघा-आर ब्‍लॉक सिक्‍स लेन का खरमास बाद लोकार्पण, हड़ताली मोड़ ओवरब्रिज की टेस्टिंग सफल
हड़ताली मोड़ पर बनकर तैयार ओवरब्रिज। जागरण

पटना, जागरण संवाददाता। दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन सड़क (Digha-R Block Six Lane road) जल्‍द ही आम लोगों के लिए उपलब्‍ध हो जाएगी। इसके बाद पटना जंक्‍शन से दीघा का सफर 10 से 12 मिनट में पूरा हो सकेगा। फिलहाल यह दूरी तय करने में ट्रैफिक के मिजाज के मुताबिक एक से डेढ़ घंटे तक आसानी से लग जाते हैं। उम्‍मीद है कि खरमास बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना की इसी बड़ी योजना का लोकार्पण कर सकते हैं। फिलहाल इस रोड का ज्‍यादातर हिस्‍सा बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन हड़ताली मोड़ पर बनाया गया ओवरब्रिज अभी चालू नहीं हुआ है। इसके चलते यह पूरी सड़क फिलहाल दो हिस्‍सों में विभक्‍त है। हड़ताली मोड़ ओवरब्रिज को भी एक से दो हफ्ते में चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद आर ब्‍लॉक से चलने वाले वाहन बिना किसी रेड लाइट के फर्राटा भरते चंद मिनटों में सीधे दीघा पहुंच जाएंगे।

भार जांच में पास कर दिया गया हड़ताली मोड़ ओवरब्रिज

पर हड़ताली मोड़ के पास बना ओवरब्रिज लोड जांच में पास कर दिया गया। गुरुवार की दोपहर 12 बजे से जांच आरंभ हुई। इसमें धीरे-धीरे लोड देना आरंभ किया गया। अंत में 460 मीट्रिक टन भार देकर ब्रिज की जांच की गई। इसमें 11.46 एमएम डिफ्लेक्शन पाया गया। विशेषज्ञों के अनुसार इस ओवरब्रिज पर 12.06 एमएम डिफ्लेक्शन अनुमान्य है। इससे कम ही डिफ्लेक्शन होने से अब अगले सप्ताह से इस ब्रिज पर परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे पूर्व शुक्रवार को ही एक लेन का कालीकरण भी किया गया।

डिफ्लेक्शन रहा 11.46 एमएम, आधिकारिक रूप से 12.06 एमएम डिफ्लेक्शन है अनुमन्य बीएसआरडीसी ने शुभारंभ के लिए 14 जनवरी के बाद की तिथि मुख्यमंत्री से मांगी

मुख्‍यमंत्री कार्यालय से तिथि मिलते ही सड़क का होगा उद्घाटन

बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड (बीएसआरडीसी) की ओर से दीघा-आर ब्लॉक सड़क के शुभारंभ के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। आधिकारिक रूप से पत्र मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज दिया गया है। इसमें 14 जनवरी के बाद किसी भी दिन शुभारंभ के लिए तिथि मांगी गई है। अनुमान जताया जा रहा है कि 15 जनवरी को सड़क शुभारंभ के लिए तिथि निर्धारित की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी