Bihar News: वैशाली में सरकार के आदेश के बिना निजी स्कूल खोलने पर डीईओ सख्त, कहा- होगी कार्रवाई, जानिए पूरी बात

Bihar News वैशाली के मलमल्ला चंवर में एक निजी स्कूल सोमवार को खोल दिया गया। यही नहीं जानकारी मिलने पर 100 बच्चे पढ़ने भी पहुंच गए। डीइओ ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कहा है कि नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी।

By Bihar News NetworkEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 07:35 PM (IST)
Bihar News: वैशाली में सरकार के आदेश के बिना निजी स्कूल खोलने पर डीईओ सख्त, कहा- होगी कार्रवाई, जानिए पूरी बात
सोमवार को खुला वैशाली का एशियाटिक स्कूल, एक सौ बच्चे आये और उनकी पढ़ाई हुई।

हाजीपुर, जेएनएन: राज्य सरकार ने अभी किसी भी स्कूल को खोलने के लिए आदेश जारी नहीं किया है, फिर भी हाजीपुर मेंं एक निजी स्कूल सोमवार को खोल दिया गया। शांति एशियाटिक नाम का यह स्कूल हाजीपुर के मलमल्ला चंवर में है और सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त है। 

सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य 15 मार्च से बंद

बात दें कि 15 मार्च को बंद हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य बंद है, लेकिन शांति एशियाटिक स्कूल हाजीपुर का इकलौता निजी स्कूल है जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह स्कूल सोमवार को खोली गई और क्लास रूम में बैठाकर बच्चों को पढ़ाया भी गया। 

स्कूल के प्राचार्य ने किया स्वीकार सोमवार को खुली थी स्कूल 

इस खबर की पुष्टि के लिए स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार से बात करने के लिए उनके मोबाइल पर जागरण संवाददाता ने कई बार कॉल किया लेकिन शुरुआत में उनसे बात नहीं हो पाई, पर बाद में उन्होंने खुद फोन कर यह स्वीकार किया कि स्कूल सोमवार को खुली। जानकारी मिलने पर करीब एक सौ बच्चे आए थे और पढ़ाई भी हुई थी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा, नोटिस भेजकर होगी कार्रवाई 

हाजीपुर में निजी स्कूल खोले जाने के संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने दैनिक जागरण के संवाददाता से कहा कि जानकारी मिली है।  अगर स्कूल खुलने की बात सच हुई तो नोटिस भेजा जाएगा और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी