CBSE 10th Result: जानने हैं नतीजे तो न हों परेशान, करें ये काम

सीबीएसई 10वीं का रिजल्‍ट शनिवार को जारी हो चुका है। बिहार में छात्र इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जानिए, रिजल्‍ट को वेबसाइट पर देखने का तरीका।

By Amit AlokEdited By: Publish:Fri, 02 Jun 2017 12:23 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jun 2017 07:47 PM (IST)
CBSE 10th Result: जानने हैं नतीजे तो न हों परेशान, करें ये काम
CBSE 10th Result: जानने हैं नतीजे तो न हों परेशान, करें ये काम

पटना [जेएनएन]। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज 10वीं के नतीजे जारी हो गये हैं। आप अपना रिजल्‍ट सीबीएसई की वेबसाइट्स www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

छात्र दैनिक जागरण के jagranjosh.com पर क्लिक कर भी अपना रिजल्ट प्राप्‍त कर सकते हैं। सीबीएसई के 10वीं के रिजल्‍ट शनिवार को आ गये। इस रिजल्‍ट का इंतजार बिहार के लाखों छात्रों को था। पटना के नोट्रेडेम केडमी की अनन्‍या, सेंट माइकेल हाईस्‍कूल के राहित तथा डीएवी पब्कि स्‍कूल के अनुराग को 10 सीजीपीए की उम्‍मीद है। जिनकी परीक्षा अच्‍छी नहीं गई है, उन्‍हें पास-फेल की चिंता भी सताने लगी है।

यह भीपढ़ें: JDU का आरोप- छात्रों को उकसा कर बिहार में दंगा कराना चाहते सुशील मोदी

विदित हो कि 10वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 10 अप्रैल तक चली थीं। पिछले साल (2016) सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट 28 मई को जारी हुए थे। उसमें 96.36 फीसद के साथ लड़कियों ने बाजी मार ली थी, जबकि 96.11 फीसद लड़के पास हुए थे।

chat bot
आपका साथी