Bihar News Today, 30 June 2021: तेजस्‍वी-तेजप्रताप ने लिया कोरोना का टीका, आंखों का ऑपरेशन करा पटना लौटे CM नीतीश

Bihar News Today 30 June 2021 आज तेजस्‍वी यादव व तेज प्रताप यादव ने कोरोना की वैक्‍सीन ली तो सीएम नीतीश कुमार दिल्‍ली में आंखों का ऑपरेशन कराकर पटना लौटे। बीपीएससी की मुख्य परीक्षा का परिणाम भी जारी हुआ। यहां एक जगह पढ़ें बिहार की तमाम बड़ी खबरें।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 08:46 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 09:59 PM (IST)
Bihar News Today, 30 June 2021: तेजस्‍वी-तेजप्रताप ने लिया कोरोना का टीका, आंखों का ऑपरेशन करा पटना लौटे CM नीतीश
मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल तस्‍वीर तथा कोरोना का टीका लेते तेज प्रताप यादव (तस्‍वीर: जागरण)

पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। Bihar News Today, 30 June 2021 आज लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजस्‍वी यादव व तेज प्रताप यादव ने कोरोना की वैक्‍सीन ली। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (Delhi AIIMS) में आंखों का ऑपरेशन कराने के बाद पटना लौटे। आज बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 65वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। इसके पहले पटना हाई‍कोर्ट (Patna High Court) ने डिस्ट्रिक्‍ट जज एंट्री लेवल मुख्‍य लिखित परीक्षा का परिणाम (District Judge Entry Level Main Examination Result) भी घोषित कर दिया है। बिहार में आज तबदलों का दिन रहा। राज्‍य सरकार ने 275 बीडीओ सहित सैकड़ों अधिकारियों का स्‍थानांतरण किया। मौसम की बात करें तो तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। बिहार की आज की तमाम बड़ी खबरों व उनके ताजा अपडेट के लिए पढ़ें यह खबर।

दिल्‍ली एम्‍स में आंखों का ऑपरेशन करा पटना लौटे सीएम नीतीश

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में आंखों का ऑपरेशन कराने के बाद बुधवार को पटना लौटे। डॉक्‍टरों ने उन्‍हें सावधानी बरतने और आराम की सलाह दी है।

बिहार में आज तबदलों का दिन, 275 बीडीओ का स्‍थानांतरण

बिहार सरकार ने आज 275 प्रखंडों में नए बीडीओ, 183 अंचलों में नए सीओ और 17 अनुमंडलों में नए भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) को भेजा! साथ ही जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग में ढाई सौ अधिक इंजीनियरों और विभागीय कर्मियों को इधर से उधर किया गया।

तेजस्‍वी-तेज प्रताप ने ली कोरोना की वैक्‍सीन

कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्‍सीन नहीं लेने के मसले पर काफी किरकिरी के बाद आखिरकार राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार आगे आया है। उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव ने वैक्‍सीन का पहला डोज ले लिया है।

आज दिल्‍ली में अमित शाह से मिलेंगे जीतनराम मांझी

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव भूपेंद्र यादव भी रहेंगे।

65वीं बीपीएससी मुख्‍य परीक्षा का रिजल्‍ट जारी 

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 65वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी हो गया। बीपीएससी की 65वीं मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 के नवंबर 25, 26 एवं 28 को आयोजित की गई थी। इसके माध्‍यम से एक दर्जन से अधिक विभागों में 434 अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित

पटना हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल) की बहाली के लिए मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है । मुख्य लिखित परीक्षा में 53 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। अब उन्‍हें साक्षात्कार के लिए जल्‍दी ही बुलाया जाएगा।

बिहार में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार

बिहार में दो जुलाई तक कई हिस्सों में भारी बारिश व वज्रपात की संभावना है। 30 जून से तीन जुलाई तक खासकर उत्तर बिहार के हिमालय के तराई वाले इलाकों और जिलों में भारी बारिश की आशंका है।

अब दूर शिक्षा के कोर्स नहीं करा सकेंगे बिहार के विवि

बिहार का कोई भी विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो (डीईबी) के मानकों पर खरा नहीं उतरा है। उसके द्वारा दूरस्थ शिक्षा के लिए मान्य विश्वविद्यालयों व उनके संस्थानों की जारी सूची में बिहार का एक भी विश्वविद्यालय व संस्थान नहीं है। नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) को केवल शैक्षणिक सत्र 2022-23 तक पढ़ाई कराने की अनुमति दी गई है।

chat bot
आपका साथी