Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली एम्‍स में आंखों का ऑपरेशन करा पटना लौटे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, कहा-सबकुछ ठीक है

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 01:00 PM (IST)

    मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आंखों की सर्जरी करा दिल्‍ली से पटना लौट आए हैं। वे 22 जून को यहां से गए थे। पटना एयरपोर्ट पर उन्‍होंने मीडिया से कहा कि उनकी ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्‍ली से लौटे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। फाइल फोटो

    पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। दिल्‍ली एम्‍स (Delhi AIIMS) में आंखों का ऑपरेशन कराने के बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बुधवार को पटना लौट गए। काला चश्‍मा लगाए मुख्‍यमंत्री ने मुस्‍कुराते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि सबकुछ ठीक है। डॉक्‍टर ने सावधानी बरतने और आराम की सलाह दी है। मुख्‍यमंत्री 22 जून को दिल्‍ली गए थे। सुबह 10.40 बजे दिल्‍ली एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना हुए। एम्‍स में डा. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र में बीते 24 जून को उनकी एक आंख की मोतियाबिंद की सर्जरी (Cataract Surgery)  हुई। इसके बाद दूसरी आंख की भी सर्जरी की गई। वहां के डा. जीवन सिंह तातियाल ने सीएम की आंखों का ऑपरेशन किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काला चश्‍मा लगाए नजर आए सीएम 

    बता दें कि मुख्‍यमंत्री के दिल्‍ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं से मिलने की चर्चा थी। लोजपा में टूट, मंत्रिमंडल विस्‍तार समेत तमाम मुद्दों को लेकर उनके इस दौरे को अहम माना जा रहा था। हालांकि सीएम ने स्‍पष्‍ट कहा था कि ये उनका निजी दौरा है। वे आंखों का इलाज कराने आए हैं। इसलिए उनका पीएम से मीटिंग तय नहीं है। उन्‍होंने यह भी कहा था कि मंत्रिमंडल विस्‍तार के संदर्भ में उन्‍हें कोई जानकारी नहीं है। यह तो प्रधानमंत्री करेंगे।  

    सीएम के दिल्‍ली में इलाज कराने पर विपक्ष ने कसा था तंज 

    गौरतलब है कि दिल्‍ली में एक ही समय में बिहार के दो पूर्व सीएम समेत मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी रही। तीनों स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से रहे। पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद लंबे समय से दिल्‍ली में हैं। इधर जीतन राम मांझी कोविड के बाद होने वाली परेशानियों का इलाज कराने गए हैं। हालांकि उनकी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी होनी है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्‍ली में इलाज कराने पर विपक्षी दलों ने तंज भी कसा था। उनका कहना था कि बिहार की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था अभी तक ऐसी भी नहीं हो पाई है कि सीएम का इलाज हो सके।