Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बीडीओ, सीओ, डीसीएलआर और इंजीनियरों का बड़े पैमाने पर तबादला, पूरी लिस्‍ट यहां देखें

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 07:44 PM (IST)

    Bihar Government Transfer Order बिहार सरकार ने 275 बीडीओ183 अंचलों में नए सीओ और 17 अनुमंडलों में नए भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) की तैनाती की है। इसी के साथ जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग में 250 से अधिक इंजीनियरों के तबादले की भी सूचना है।

    Hero Image
    बिहार सरकार में बुधवार का दिन तबादलों के नाम रहा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, आनलाइन डेस्‍क/राज्य ब्यूरो। Bihar Government Transfer Order: बिहार सरकार के महकमों में बुधवार का दिन तबादलों के नाम रहा। यूं तो विभागीय कर्मियों और अधिकारियों का सिलसिला एक हफ्ते से जारी है। सरकार के ग्रामीण विकास विभा, राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग, पथ निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। सरकार ने 275 प्रखंडों में नए बीडीओ, 183 अंचलों में नए सीओ और 17 अनुमंडलों में नए भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) को भेजा है। साथ ही जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग में ढाई सौ अधिक इंजीनियरों और विभागीय कर्मियों को इधर से उधर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीएलआर के तबादले में शामिल हैं ये नाम

    डीसीएलआर के तबादले में मो. जफर को रजौली, प्रभात कुमार को बिहारशरीफ, संजय कुमार को राजगीर, स्वप्निल को हाजीपुर सदर, अखिलेश कुमार को सोनपुर, इफ्तेखार अहमद को रोसड़ा और विमल कुमार को शेखपुरा सदर का डीसीएलआर बनाया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, गोपाल कुमार सासाराम सदर, जयचंद्र यादव मुजफ्फरपुर पूर्वी, शिवपूजन पटना सिटी, संजय कुमार मसौढी, अनिल कुमार आर्य बाढ़, कुमार प्रशांत नरकटियागंज, अजय कुमार सिंह सिवान सदर, कलीमुद्दीन मधेपुरा सदर, मनोज कुमार तेघड़ा और प्रेमकांत बक्सर सदर के डीसीएलआर बनाए गए हैं।

    ग्रामीण विकास विभाग में ताबड़तोड़ तबादले

    ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बुधवार को तबादलों से जुड़ी चार अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। राज्‍य के 275 प्रखंडों में नए ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी की तैनाती की गई है। विभाग ने महिला प्रसार पदाधिकारी और प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी का भी तबादला किया है। नीचे दिए गए अलग-अलग लिंक को क्लिक कर आप तबादले की पूरी सूची देख सकेंगे।

    बीडीओ के तबादले की पूरी सूची यहां देखें

    महिला प्रसार पदाधिकारी/प्रसार पदाधिकारी की सूची

    प्रखंड विकास पदाधिकारी की सूची

    प्रखंड विकास पदाधिकारी की सूची - 2

    भूमि सुधार विभाग में तबादलों का दिन

    राज्‍य के भूमि सुधार विभाग ने एक ही दिन में तबादलों से जुड़ी चार अधिसूचनाएं जारी की हैं। इनके जरिये प्रभारी अंचल अधिकारी, प्रभारी चकबंदी पदाधिकारी, प्रभारी बंदोबस्‍त अधिकारी और डीसीएलआर का तबादला किया गया है। नीचे दिए गए अलग-अलग लिंक पर क्लिक करते हुए आप पूरी सूची देख सकते हैं।

    प्रभारी सीओ के पदस्‍थापन से जुड़ी सूची यहां देखें

    प्रभारी चकबंदी पदाधिकारी के तबादले की सूची यहां देखें

    प्रभारी बंदोबस्‍त पदाधिकारी के तबादले की सूची यहां देखें

    डीसीएलआर के तबादले की अधिसूचना यहां देखें

    पथ निर्माण विभाग में भी धड़ाधड़ तबादले

    बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग में भी दो दिनों के अंदर धड़ाधड़ तबादले किए गए हैं। विभाग की ओर से आज आदेश जारी कर 76 कनीय अभियंताओं (junior engineer) का तबादला किया गया है। इससे पहले मंगलवार को विभाग ने 72 सहायक अभियंता, 14 कार्यपालक अभियंता और कई अधीक्षण अभियंता का तबादला किया था।

    जेई के तबादले की सूची

    सहायक अभियंता की सूची

    कार्यपालक अभियंता की सूची

    अधीक्षण अभियंता की सूची

    जल संसाधन विभाग में किए गए तबादले

    बिहार के जल संसाधन विभाग में भी बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। इनमें सहायक अभियंता (यांत्रिक) और वर्ग तीन के दर्जनों कर्मी शामिल हैं। सभी को तत्‍काल नए कार्यस्‍थल पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

    सहायक अभियंता (यांत्रिक) की सूची

    वर्ग -3 के तबादले की सूची

    तबादलों का दौर जारी रहने की संभावना

    राज्‍य सरकार के अलग-अलग विभागों में तबादलों का दौर अभी जारी रहने की संभावना है। लगातार करीब डेढ़ साल से कोरोना के कारण विभागों में तबादले नहीं के बराबर हुए हैं। अब संक्रमण की दर घटने के बाद सरकार सभी विभागों में व्‍यापक फेरबल कर सकती है। तबादलों की शुरुआत सबसे पहले राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग और परिवहन विभाग से हुई। परिवहन विभाग ने कई डीटीओ के अलावा संविदा कर्मियों का भी तबादला पिछले दिनों किया था।

    बिहार के शिक्षा विभाग में 44 अफसरों का तबादला, अमित कुमार बने पटना जिला के डीईओ