Bihar Election: BJP के रामकृपाल ने तेजस्वी के CM Face पर उठाया सवाल, बोले- लालू का बेटा होना एकमात्र योग्‍यता

Bihar Assembly Election 2020 बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने तेजस्वी यादव को अयोग्‍य नेता बताया है। उन्‍होंने कहा है कि तेजस्‍वी में लोगों को साथ लेकर चलने की योग्‍यता नहीं है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 09:03 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 11:34 PM (IST)
Bihar Election: BJP के रामकृपाल ने तेजस्वी के CM Face पर उठाया सवाल, बोले- लालू का बेटा होना एकमात्र योग्‍यता
Bihar Election: BJP के रामकृपाल ने तेजस्वी के CM Face पर उठाया सवाल, बोले- लालू का बेटा होना एकमात्र योग्‍यता

पटना, जेएनएन। Bihar Assembly Election 2020: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रामकृपाल यादव (Ram Kripal Yadav) ने राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के मुख्‍यमंत्री चेहरा (CM Face) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की योग्‍यता व नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा किया है। कहा है कि जो नेता होता है, उसके अंदर लोगों को साथ लेकर चलने की ताकत होती है। वह लीड कर सकता है। तेजस्‍वी में ये गुण नहीं हैं। उनकी एकमात्र याेग्‍यता पार्टी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) का बेटा होना है। रामकृपाल यादव ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में किसी समस्‍या से इनकार किया तथा आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में इसकी जीत को तय बताया।

चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए तेजस्वी यादव

रामकृपाल यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव तो चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए। उनकी एकमात्र याेग्‍यता लालू प्रसाद यादव का बेटा होना है। तेजस्‍वी की योग्‍यता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इसके अलावा उनकी कोई और पहचान कहां है? वे ने तो अपनी पार्टी ही नहीं सहेज पा रहे हैं। पार्टी में भगदड़ मची है।

विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का बुरा हाल तय

रामकृपाल यादव ने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का बुरा हाल तय है। चुनाव के पहले से ही वहां झगड़ा मचा है। मुख्‍यमंत्री चेहरा को लेकर भी एक राय नहीं है। ऐसे में कांग्रेस तेजस्वी यादव का नेतृत्व क्‍यों स्वीकार करेगी?

कहा: एनडीए एकजुट, आगामी चुनाव में जीत तय

रामकृपाल यादव ने एनडीए में सीटों के लेकर मचे लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के बवाल पर कहा कि यह मामला सुलझा लिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि एनडीए के नेता मिल-बैठकर हल निकाल लेंगे। अगर कोई परेशानी होगी तो विचार-विमर्श से दूर कर लिया जाएगा। समय रहते सबकुछ ठीक-ठाक हो जाएगा। उन्‍होंने एनडीए की एकजुटता का दावा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में इसकी जीत को तय बताया।

chat bot
आपका साथी