पटना में 30 थाने के अध्यक्षों के साथ दो टीओपी प्रभारी बदले गए

पटना में हर दिन बड़ी-बड़ी वारदात हो जा रही है। हर कोई एक दूसरे पर दोष मढ़ रहा है। इसी को देखते हुए एसएसपी ने बड़ा फेरबदल किया है। इसके तहत 30 थानेदार व दो टीओपी प्रभारी बदले गए हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 22 Dec 2018 11:19 AM (IST)
पटना में 30 थाने के अध्यक्षों के साथ दो टीओपी प्रभारी बदले गए
पटना में 30 थाने के अध्यक्षों के साथ दो टीओपी प्रभारी बदले गए

पटना, जेएनएन। पटना में बढ़ते अपराध पर लगाम नहीं लग पा रही है। रोज शहर में बड़ी-बड़ी वारदात हो जा रही है। हर कोई एक दूसरे पर दोष मढ़ रहा है। अब सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त करने की कोशिश तेज कर दी गई है। इसके तहत पटना के 30 थानेदार और दो टीओपी प्रभारी को इधर से उधर कर दिया गया है।

यह आदेश शुक्रवार को एसएसपी मनु महाराज ने जारी किया। नई व्यवस्था की तहत रवि रंजना की जगह स्मिता कुमारी को महिला थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मधु सूदन कुमार को राजीव नगर का थानाध्यक्ष, कुमारी अंचला को थानाध्यक्ष पुनपुन, प्रवीण कुमार सिंह को मनेर, उत्तम कुमार को अथमलगोला तो चंद्रभानू को दुल्हिन बाजार का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

30 थानेदार सहित दो टीओपी प्रभारी बदले गए
पीरबहोर थाने में तैनात दारोगा मो. शोएब अख्तर को कादिरगंज का थानेदार और नौबतपुर में डयूटी कर रहे अमित कुमार को पीएमसीएच टीओपी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं संतोष कुमार को नेउरा ओपी का प्रभार सौंपा गया। इसके अलावा ज्योति कुमार बसु को खुसरुपुर, अस्मिता कुमारी को पटना महिला थाना, आलोक कुमार  गोपालपुर, संजय कुमार सामियांगढ़, अमरेन्द्र कुमार शाहजहांपुर, प्रमोद कुमार एक पिपरा, धर्मेन्द्र कुमार नदी थाना, मधुसूदन कुमार राजीव नगर, अरुण कुमार सकसोहरा, जितेन्द्र राम भगवानगंज, गौरव सिंधु मेंहदीगंज , कुमारी अंचला पुनपुन, प्रवीण कुमार सिंह मनेर, उत्तम कुमार अथमलगोला, प्रमोद कुमार दो मरांची, निशांत  कुमार जानीपुर, विजेन्द्र कुमार घोसवरी, धनंजय कुमार खिडि़मोड़ , अखिलेश सिंह बेलछी, चंद्रभानू दुल्हिनबाजार, राजीव रंजन सिंह भदौर, सुशील कुमार राहुल पचमहला, ऋतुराज सिंह एनटीपीसी, अभिषेक प्रताप सिंह विक्रम, मुन्ना कुमार दनियावां, रवि रंजन सिंह हथीदह, रमन प्रकाश वशिष्ठ पंडारक, अनिल कुमार पांडेय सालिमपुर, इंद्रजीत सिंह रानीतालाब थाने का थानेदार बनाया गया है। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपराध पर नियंत्रण करने और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी