एनएमसीएच भूखंड पर अतिक्रणकारी फिर काबिज

पटना। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एवं उच्च न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने हा

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 01:02 AM (IST)
एनएमसीएच भूखंड पर अतिक्रणकारी फिर काबिज

पटना। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एवं उच्च न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने हाल ही में लगातार दस दिनों तक अभियान चला कर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भूखंड से अवैध कब्जा हटाया था। पांच सौ अधिक हटाए गए कच्चे पक्के मकान में से कई ने फिर से भूखंड पर पांव पसार लिया है। बरसात में शरण लेने के नीयत से कई परिवारों ने तोड़ी गई दीवार की ईट को सजा कर तथा पुराने फ्लैक्स व प्लास्टिक की छत बनाकर रहने लगे हैं।

भारी पुलिस बल और संगीन के साये में लाखों रुपये खर्च कर अस्पताल के जिस भूखंड से जिला प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाया उसकी चहारदीवारी कराने में अस्पताल प्रशासन सुस्ती दिखा रहा है। इन्हें एक बार फिर हटाने के लिए प्रशासन को पूरी कवायद करनी पड़ेगी। वहीं हटाये गए परिवारों का कहना है कि जब तक सरकार किये गए वादे के अनुसार हमारे रहने की स्थायी व्यवस्था नहीं करती तब तक यहां से वह नहीं हटेंगे। विस्थापित परिवारों ने इसके लिए कई दिनों तक आंदोलन भी किया था। इस मामले में अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार का कहना है कि घेराबंदी के लिए बिहार मेडिकल सर्विस एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टेंडर निकाल कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

chat bot
आपका साथी