बुडको के काम में खामियां, नगर आयुक्त ने प्रधान सचिव से की शिकायत

पटना। नगर आयुक्त जय सिंह बुडको द्वारा मौर्यलोक परिसर में कराए जा रहे शौचालय निर्माण से संतुष्ट नहीं

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 01:05 AM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 01:05 AM (IST)
बुडको के काम में खामियां, नगर आयुक्त ने प्रधान सचिव से की शिकायत

पटना। नगर आयुक्त जय सिंह बुडको द्वारा मौर्यलोक परिसर में कराए जा रहे शौचालय निर्माण से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को इस संबंध में एक शिकायती पत्र लिखा है। जिसमें पिछले दिनों मौर्यलोक परिसर के भ्रमण के दौरान पाई गई त्रुटियों का विस्तार से उल्लेख किया गया है। नगर आयुक्त ने प्रधान सचिव से अनुरोध किया है कि वे निर्माण में इस्तेमाल निम्न कोटि की सामग्रियों की जांच अपने स्तर से सक्षम प्राधिकार से कराएं।

निर्माण में घटिया सामग्री का किया गया इस्तेमाल

प्रधान सचिव को लिखे पत्र में नगर आयुक्त ने स्पष्ट लिखा है कि शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। बेसिन के ऊपर शीशा नहीं लगा है। एग्जिट फैन नहीं लगा है। परिसर में जगह-जगह निर्मित नाले खुले पाए गए, जिनमें पानी का बहाव भी नहीं हो रहा था। विभिन्न ब्लॉक का इंटरनल डक्ट सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। जिससे दुकानों में पानी का रिसाव हो रहा है। कॉमन स्पेस में बिजली व टेलीफोन के तारों का मकड़जाल है। जिससे शॉर्ट सर्किट की आशंका बनी रहती है। दुकानदारों ने शिकायत की कि शाम होते ही परिसर में अंधेरा छा जाता है। परिसर के आंतरिक पथ की मरम्मत नहीं की गई है। वैसे भ्रमण के क्रम में ही नगर आयुक्त ने बुडको के अभियंता सत्येन्द्र कुमार सिंह को इन तमाम गड़बड़ियों को ठीक करने का निर्देश दिया था।

chat bot
आपका साथी